विदिशामध्यप्रदेश

स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोरकीपर के घर लोकायुक्त का छापा लगभग 10 करोड का आकलन, कार्रवाई जारी

लटेरी डेस्क :

लटेरी व भोपाल मे कार्यवाही21 लाख केश, 45 लाख का सोना, 3 मकान एवं दो निर्माण अधीन मकान के दस्तावेज प्राप्त

आय से अधिक संपत्ति के मामले में भोपाल, राजगढ़ सहित विदिशा की लटेरी में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ,स्वास्थ्य विभाग के पूर्व स्टोर कीपर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में भोपाल लोकायुक्त ने की छापामार कार्यवाही। लटेरी सहित भोपाल के एयरपोर्ट रोड़ स्थित ग्रीन वेली में छापामार कार्यवाही जारी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने मंगलबार सुवह 7 बजे प्रदेश के लटेरी व भोपाल जगह एक साथ दिया है

कार्यवाही को अंजाम, स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर असफाक अली के कई ठिकानों पर लोकायुक्त कर रही कार्यवाही। लोकायुक्त की डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर माननीय न्यायालय के से सर्च बटन प्राप्त कर भोपाल एवं लटेरी में कार्रवाई की जा रही है जिसमें संयुक्त रूप से अभी तक लगभग 10 करोड रुपए की आकलन किया जा चुका है ।साथ ही श्री सिंह ने बताते हुए कहा है कि भोपाल में लगभग 21 लख रुपए कैश बरामद हुआ है साथ ही 45 लख रुपए का स्वर्ण आभूषण प्राप्त किए गए हैं। लटेरी में दो मकान के साथ ही दो निर्माण अधीन मकान यह दस्तावेज पाए गए हैं साथ ही कुछ बेनाम संपत्ति के कागजात बरामद हुए है। आगे की कार्यवाही अभी जारी है। लोकायुक्त की उक्त टीम में डीएसपी वीरेंद्र सिंह के साथ ही निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक मनोज पटवा, विकास पटेल के साथ ही 2 राजपत्रित अधिकारी सम्मिलित हैं ।उक्त टीम का नेतृत्व डीएसपी विरेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!