लटेरी डेस्क :
चावल की कालाबाजारी करते पिकअप वाहन जप्त
लटेरी बीती शाम को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक बगैर नंबर पलेट क छोटाहाथी बहन चावल की कट्टीयो से भरा हुआ तालाब रोड से ले जाते हुए असलम खान पुत्र अहमद सहीद खान निवासी वार्ड नंबर 15 नसीम नगर द्वारा पकड़ कर थाना लटेरी लाया गया मौके पर एसडीएम निकिता तिवारी सहित तहसीलदार थाना लटेरी पहुंचे तदोपरांत टीम बनाकर असलम खान निवासी नसीम नगर नामक व्यक्ति की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई गोदाम में मौके पर चावल एवं गेहूं पाया गया जिसको रात अधिक हो जाने के कारण गोदाम को एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा सील बंद कर दिया गया तदोपरांत आज लगभग दोपहर 1 बजे से जिला फूड अधिकारी द्वारा पांच सदस्य टीम जिसमे रसमी साहू डीएसओ विदिशा, अंजना इक्का जेएसओ लटेरी, सिरोंज जेएसओ, कुरवाई जेएसओ सहित अरविंद रघुवंशी सहकारिता सीईओ लटेरी द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई मौके पर पहुंचे तहसीलदार एवं हल्का पटवारी के समक्ष सीलबंद गोदाम को खोला गया और कार्रवाई प्रारंभ की गई जिसमें फ़ूड अधिकारी रसमी साहू विदिशा द्वारा बताया गया कि लगभग 50 कुंटल चावल एवं 70 कुंटल गेहूं गोदाम में मौजूद पाया गया है हमने पूरा प्रकरण तैयार कर मौके का पंचनामा बना लिया है लोडिंग छोटाहाथी वाहन चावल से भरा हुआ थाने में जप्त है तथा हम खरीदी संबंधी दस्तावेजों की जांच कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर असलम खान निवासी वार्ड नंबर 15 नसीम नगर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।