न्यूज़ डेस्क :
भिंड के गोरमी में रविवा देर रात पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने केबिन में कैश गिन रहे कर्मचारी आशिम खान को गोली मार दी। इसके बाद 50 हजार रुपए लूट ले गए। तीनों आरोपी पेट्राेल भरवाने के बहाने आए थे। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। वारदात कुसुम फीलिंग सेंटर पर हुई। कर्मचारी के बाएं पैर में गोली लगी।
आरोपियों ने अन्य कर्मचारी से भी रुपए लूटे। साथ ही, हवाई फायर कर धमकी दी। घायल कर्मचारी को ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया है।