न्यूज़ डेस्क

कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे को किडनैप कर की निर्मम हत्या: 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी, आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क :

महू में एक कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव एक पुलिया के नीचे मिला है। अपहरण करने वालों ने हत्या से पहले बच्चे के परिजन को फोन करके 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें आरोपी बच्चे को लेकर जाते दिखाई दे रहा है।

महू के सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. एचआर वर्मा ने बताया कि बच्चे की हत्या मुंह में कपड़ा ठूंसकर और गला घोंटकर की गई है। मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर का है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी परिवार के करीबी हैं।

कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्ष (6) रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे घर के सामने से लापता हो गया था। परिजन ने कई घंटे तक गांव सहित आसपास के एरिया में हर्ष को ढूंढा। वह नहीं मिला, तो पुलिस को शिकायत की। पुलिस भी बच्चे की तलाश में लगी रही। देर रात पता चला कि बच्चे का शव चोरल में आने वाले सैंडल-मेंडल गांव की एक पुलिया के नीचे पड़ा है। इसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बच्चे के शव को बरामद कर महू के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां सोमवार सुबह उसका पोस्टमॉर्टम किया गया।

घर के बाहर साइकिल चला रहा था, फिर लापता
पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को करीब 6 से 6.30 हर्ष अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था। तालाब के पास पहुंचा और यहीं से लापता हो गया। बच्चा जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। फिर पुलिस से शिकायत की। अलग-अलग जगह के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस को रेलवे ट्रैक के फुटेज में एक युवक के साथ बच्चा हंसते-खेलते जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद वह एक आल्टो कार में बैठते दिखाई दिया। पुलिस ने मामले में परिचित पर अपहरण की शंका जाहिर की। इसके बाद लगातार मोबाइल नंबर और गाड़ी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

वीडियो में बच्चे को ले जाते दिखा आरोपी

ग्रामीण एसपी भगवत सिंह बिड़दे ने बताया कि जितेंद्र सिंह चौहान का कृषि का व्यवसाय है। उनका बेटा हर्ष चौहान कल करीब 6:30 बजे खेलते-खेलते कहीं चला गया। हर्ष जब घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की। शाम करीब 8 बजे जितेंद्र सिंह के फोन पर किसी का कॉल आया। उसने 4 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की। जितेंद्र सिंह का बड़ा परिवार है, सभी लोग अपने स्तर से हर्ष की तलाश करते रहे। जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो किशनगंज थाना टीआई को सूचना दी।

एसपी ने बताया कि टीआई ने हमें सूचना दी, फिर मैं, डीआईजी और आईजी मौके पर पहुंच गए। हमने सीसीटीवी फुटेज तलाश की तो उसमें रितेश नाम का लड़का हर्ष का हाथ पकड़ ले जाते हुए दिखाई दिया। रितेश, जितेंद्र सिंह का रिश्ते में भांजा है। जितेंद्र सिंह को बुलाकर बताया गया, तो उनको विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह तो मेरे परिवार का बच्चा है। उसके बाद हमने उनको सीसीटीवी फुटेज दिखाया, तो वह भी हैरान रह गए। रितेश के छोटे भाई ने भी बताया कि हर्ष इसी के ही साथ था।

अपहरण का आरोपी बोला- हमारा मकसद रुपए वसूलना था

रितेश को पकड़कर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि हां मैं ही था और मैंने हर्ष को ले जाकर अपने चचेरे भाई विकास को दे दिया था। मामा जितेंद्र सिंह से रुपए वसूलना ही मकसद था। एसपी ने उससे पूछा कि विकास कहां है, तो उसने बताया कि वह कार से खंडवा की तरफ गया है। पुलिस ने उसको ट्रेस किया तो पता चला कि वह ओंकारेश्वर में है।

ओंकारेश्वर के होटल में पकड़ा गया हत्या का आरोपी

खरगोन पुलिस की टीम रवाना हुई और ओंकारेश्वर के एक होटल से विकास को पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उसके बाद रितेश और विकास का आमना-सामना करवाया, तो दोनों ने सच कबूल कर लिया। दोनों ने बताया कि हमने 9 बजे ही हर्ष के मुंह पर टेप बांधा और गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद बाई गांव के जंगल में उसका शव फेंक दिया।

जंगल में हत्या कर शव फेंका
किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री ने बताया कि दो आरोपी रितेश (20) पिता सुभाष और विकास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रितेश रिश्ते में ​​​​​​जितेंद्र चौहान का भांजा है। सीसीटीवी फुटेज में रितेश ही हर्ष का हाथ पकड़कर रेलवे पटरी के पास ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। गांव में भीड़ बढ़ती दिखाई दी, तो रितेश ने अपने चचेरे भाई विकास को कॉल किया। उसने विकास से कहा कि अब मामला बिगड़ गया है। गांव में बहुत भीड़ इकट्‌ठी हो गई है। फिर विकास भी उसके पास चला गया। टीआई ने बताया कि बाई ग्राम के जंगल में हर्ष का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया था। दोनों ही आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।

पुलिसवाले का बेटा है एक आरोपी
एसपी ग्रामीण ने बताया कि कांग्रेस नेता के भांजे विकास के पिता सुभाष सिंह पुलिस विभाग में थे। सुभाष की मौत के बाद उसके बड़े भाई को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। उसका भाई शाहजहांपुर में पदस्थ है।

अंतिम यात्रा में पूरा गांव हुआ शामिल
सिविल अस्पताल से बच्चे का शव जब घर ले जाया गया तो परिजन और माता-पिता बिलख पड़े। हर्ष की अंतिम यात्रा में पूरे गांव के लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में घर से लेकर मुक्तिधाम तक लोगों की भीड़ नजर आई। यहां हर्ष का अंतिम संस्कार किया गया

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!