11 दिन में 650 किलो मीटर की पैदल यात्रा तय कर पहुंचेंगे खाटू श्याम: सात यात्रियों का जत्था पैदल रवाना

आनंदपुर डेस्क :
सावन के पवित्र महीने में भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्राएं की जा रही हैं कोई पैदल तो कोई साइकिल से कोई फोर व्हीलर से तो कोई प्राइवेट वाहनों से धार्मिक स्थलों की यात्राएं कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं। धार्मिक महत्व के पावन महीने सावन के पावन माह में आनंदपुर और परवरिया से भी साथ भक्तों क जत्था हाथों में नीले झंडे लेकर पैदल खाटू श्याम राजस्थान के लिए रवाना हुए हैं।
आनंदपुर से खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले यात्रियों में भरोसी लाल सेन, सिरनाम सिंह गुर्जर, दीपक कुशवाहा परवलिया निखिल साहू आनंदपुर रिंकेश मालवीय परवलिया विशाल चंदेल विजय सामिल है। इन साथ यात्रियों का जप्त 11 दिन पैदल चलकर₹650 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर खाटू श्याम के दर्शन करेंगे ग्राम सहित क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना भी करेंगे।
रास्ते में कराया अल्पाहार
आनंदपुर से खाटू श्याम जा रहे भक्तों को रास्ते में रोककर कपड़ा व्यवसाय संतोष शर्मा ने फल फ्रूटो का अल्पाहार कराया और सभी की यात्रा मंगलमय हो ऐसी खाटू वाले श्याम से प्रार्थना कर विदाई दी।

भक्तों की पैदल यात्रा में शामिल भरोसी लाल सेन के बड़े पुत्र अनिल सेन ने बताया कि मेरे पिताजी की बहुत दिनों से मन में इच्छा थी कि वह खाटू वाले बाबा श्याम के दर्शन करने जाएं लेकिन समय का संयोग ऐसा रहा कि कभी समय ही नहीं बन सका लेकिन बाबा की कृपा से आज यह संयोग भी आया है और अपने 6 साथियों के साथ हाथों में नीले झंडे लेकर पैदल खाटू श्याम के लिए रवाना हुए हैं खाटू वाले बाबा से हम दुआ करते हैं कि उनकी यात्रा मंगलमय और सुखद हो।



