भोपाल डेस्क :
भोपाल में लगे पोस्टर्स में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को वॉन्टेड बताया गया है। ये पोस्टर्स मनीषा मार्केट में लगाए गए हैं। इसमें एक बार कोड भी है। मोबाइल से इसे स्कैन कर VIDEO भी प्ले होगा। कोड से पहले लिखा हुआ है- करप्शन नाथ के कांड जानें। पोस्टर्स में कमलनाथ सरकार के 15 महीनों का जिक्र करते हुए घोटालों की बात कही गई है। लिखा है- ’15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए हैं घोटाले।’