10 सूत्रीय मांगों को लेकर जन चेतना मंच ने विधायक उमाकांत शर्मा सौंपा ज्ञापन

आनंदपुर डेस्क :
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत आनंदपुर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 24 विभागों से वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एवम जन समस्याओं का शिविर में ही यथासंभव निराकरण किया गया। विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में प्रदेश के प्रमुख समाजसेवी संगठन जन चेतना मंच द्वारा आनंदपुर सहित क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा को अवगत कराकर उनके समुचित निराकरण की मांग की गई। संगठन द्वारा अपने 10 सूत्रीय ज्ञापन में सर्वप्रथम सिरोंज को जिला एवं आनंदपुर को तहसील बनाने, राजस्व सर्किल अंतर्गत आनंदपुर में नायब तहसीलदार की रुकने की व्यवस्था। राष्ट्रीयकृत सेंट्रल बैंक की पुनर्वापसी और मुक्तिधामों का सौंदर्यीकरण सहित अन्य प्रमुख मांग सम्मिलित रहीं। ज्ञापन में संगठन के कार्यकर्ता सहित ग्राम व क्षेत्र के अनेक लोग सम्मिलित रहे।