आनंदपुर डेस्क :
सद्गुरु नगर आनंदपुर में संत मोरारी बापू के मुखारविंद से श्रीराम कथा आरंभ हो गई। यह कथा 11 से 19 मार्च तक चलेगी। कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। बापू को सुनने के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान , उत्तरप्रदेश सहित अन्य देश के अन्य राज्यों से पधार रहे। और ग्रामीण अंचल के भी हजारों भक्तगण इसी आरोन रास्ते से होकर गुजर रहे हैं सद्गुरु ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं को प्रतिदिन भोजन/प्रसादी की व्यवस्था भी रहेगी। कथा प्रतिदिन सुबह 9:30 से 01:30 बजे तक एक पाली में होगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा भी स्टॉल लगाकर प्याऊ के माध्यम से राहगीरों को पेयजल की व्यवस्था की गई। संगठन के अभिषेक रघुवंशी ने बतया की संगठन हमेशा मानव सेवा की विचारधारा को लेकर कार्य करता है। इसलिए संगठन द्वारा कथा स्थल के नजदीक प्याऊ लगाकर आगंतुक श्रद्धालुओं को ठंडे जल की व्यवस्था की गई। साथ ही संगठन की गतिविधियों के प्रचार प्रसार के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। संगठन से जुड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को सदस्यता भी दी जाएगी। प्याऊ संचालन में राकेश साहू जावती, अभिषेक रघुवंशी सतपाड़ा, वीरसिंह बघेल मुबारकपुर, वीरेंद्र चौरसिया, प्रीतम रजक आनंदपुर इत्यादि का विशेष सहयोग रहा है।
