रतलाम में नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में फूहड़ता: हनुमानजी की प्रतिमा के सामने किया डांस, हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई
न्यूज़ डेस्क :
मध्यप्रदेश के रतलाम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर अश्लील प्रदर्शन काे लेकर बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला प्रतिभागियों द्वारा हनुमानजी की प्रतिमा के सामने अश्लील प्रदर्शन किया गया। हिंदू संगठनों ने इसे लेकर आपत्ति जताई है। वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को विधायक सभागृह को गंगाजल से धोकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा कर दी है।
रविवार को राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित था। इसमें महापौर प्रहलाद पटेल और उनकी टीम सक्रिय थी। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन और हनुमान जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चन कर महापौर प्रहलाद पटेल ने की थी। जैसे ही, महिला प्रतिभागियों ने मंच पर प्रदर्शन शुरू किया। अश्लील गानों के साथ आपत्तिजनक कॉस्टयूम में अश्लीलता परोसना शुरू कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस ने महापौर और भाजपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिंदू संगठनाें ने भी इस पर विरोध जताया है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी नवरात्रि मेले में नगर निगम के मंच से अश्लील और फूहड़ गानों पर अश्लीलता परोसी गई थी। जिसके लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने खेद प्रकट किया था। इसके बाद एक बार फिर महापौर और भाजपा नेताओं से जुड़े इस आयोजन में बॉडी बिल्डिंग के नाम पर अश्लील प्रदर्शन हुआ है।
वहीं, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को हाथों हाथ लेते हुए विरोध शुरू कर दिया है। प्रतियोगिता में भाजपा के महापौर और नेताओं की सक्रियता को निशाना बनाते हुए युवक कांग्रेस ने सोमवार को 11:00 बजे विधायक सभागृह को गंगाजल से होकर पवित्र करने और हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की घोषणा कर दी है।