भोपाल में 700 से ज्यादा जर्जर भवन चिह्नित: चार साल पहले जर्जर घोषित कॉम्प्लेक्स से अफसरों ने तो खाली कर दिया दफ्तर, पर व्यापारियों को यहीं छोड़ दिया
भोपाल डेस्क :
बिट्टन मार्केट स्थित हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 26 व्यापारियों के लिए कभी भी खतरा बन सकता है। भोपाल नगर निगम इस पूरे भवन को 2019 में ही जर्जर घोषित कर चुका है। ग्राउंड फ्लोर पर बनी इन दुकानों के ऊपर हाउसिंग बोर्ड का दफ्तर लगता था। अफसरों ने अपने दफ्तर तो खाली करवा लिया, लेकिन दुकानों की लीज निरस्त किए बगैर ही उन्हें इस इमारत में छोड़ दिया है।
हालात ये हैं कि इसी भवन में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का दफ्तर भी संचालित होता है। बोर्ड ने इस इमारत को करीब 40 साल पहले बनाया था। ग्राउंड फ्लोर पर 26 दुकानें बनाई हैं। पहली और दूसरी मंजिल पर हाउसिंग बोर्ड अपना दफ्तर संचालित करता था।
सालभर पहले एक छज्जा भी गिर चुका
मैनिट ने जून 2019 में अपनी रिपोर्ट में इस भवन को खतरनाक बताते हुए तोड़कर नए सिरे से बनाने की सलाह दी थी। सालभर पहले यहां एक दुकान का छज्जा भी गिर चुका है। उस वक्त गनीमत ये रही कि सुबह का वक्त था और दुकान नहीं खुली थी।
भोपाल में 700 से ज्यादा जर्जर भवन चिह्नित
भोपाल में 700 से ज्यादा जर्जर भवन चिह्नित किए जा चुके हैं। ये आंकड़ा हर साल घटता-बढ़ता रहता है। पिछले दो साल में अब तक केवल 60 भवनों को ही गिराया जा सका है। बारिश से पहले निगम अमले ने एक बार फिर ऐसे भवनों में रहने वालों को नोटिस जारी कर रस्म अदायगी शुरू कर दी है। राजधानी में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है। ऐसे में इन भवनों में रहने वालों के लिए खतरा बना ही हुआ है।
भवन खाली करने को कहा
“बोर्ड ने व्यापारियों और एनसीसी को भवन खाली करने के लिए कहा है। फिलहाल लीज निरस्त नहीं की है।”
-चंद्रमौली शुक्ला, कमिश्नर, हाउसिंग बोर्ड