न्यूज़ डेस्क

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 8 ट्रेने रहेगी निरस्त, 11 ट्रेनों का बदला मार्ग

न्यूज़ डेस्क :

अगर आप आगामी 19 से 21 मार्च के बीच रतलाम से चित्तौड़गढ़, भोपाल, जोधपुर तरफ की ट्रेन की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण कार्य चल रहा है। इस कारण रेलवे द्वारा धोंसवास से नामली के बीच कार्य को लेकर प्रस्तावित ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 11 ट्रेनों का मार्ग बदला है। 8 निरस्त की है। 4 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की है जो कि परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

यह ट्रेने रहेगी निरस्त

  • 19 एवं 20 मार्च को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस।
  • 19 एवं 20 मार्च को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस।
  • 19 एवं 20 मार्च को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19315 इंदौर असारवा एक्सप्रेस।
  • 19, 20 एवं 21 मार्च को असारवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19316 असारवा इंदौर एक्सप्रेस।
  • 19 एवं 20 मार्च को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09499 रतलाम चित्तौड़गढ़ डेमू।
  • 19 एवं 20 मार्च को चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 09500 चित्तौड़गढ़ रतलाम डेमू।
  • 18, 19 एवं 20 मार्च को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 19345 रतलाम भीलवाड़ा डेमू।
  • 19, 20 एवं 21 मार्च को भीलवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19346 भीलवाड़ा रतलाम डेमू।

शॉर्ट टर्मिनेट</strong>/ऑर्जिनेट ट्रेने

  • 19 एवं 20 मार्च को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19328 उदयपुर रतलाम एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ स्टेशन शॉर्ट टर्मिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।
  • 19 एवं 20 मार्च को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 19327 रतलाम उदयपुर एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ स्टेशन शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी।
  • 18 एवं 19 मार्च को यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।
  • 19 एवं 20 मार्च को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 19817 रतलाम आगरा फोर्ट एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला मार्ग

  • 19 मार्च को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12996 अजमेर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा-बांद्रा टर्मिनस चलेगी। इस ट्रेन का पालनपुर, अहमदाबाद एवं आणंद में 2 मिनट का ठहराव दिया है।
  • 19 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्सप्रेस वाया वड़ोदरा-अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर सिटी चलेगी। इस ट्रेन का आणंद एवं असारवा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया है।
  • 20 मार्च को नाथद्वारा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19575 ओखा नाथद्वारा एक्सप्रेस वाया अहमदाबाद-असारवा हिम्मतनगर-उदयपुर सिटी-मावली चलेगी।
  • 20 मार्च को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा-बांद्रा टर्मिनस चलेगी। इस ट्रेन का अहमदाबाद स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया है।
  • 18 मार्च को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19667 उदयपुर सिटी मैसूरु एक्सप्रेस वाया उदयपुर सिटी- हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी। इस ट्रेन का असारवा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया है।
  • 18 एवं 19 मार्च को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस वाया जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा-नागदा- उज्जैन-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
  • 19 एवं 20 मार्च को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर-जयपुर चलेगी।
  • 18 मार्च को दिल्ली सरायरोहिल्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 19338 दिल्ली सरायरोहिल्ला इंदौर एक्सप्रेस वाया दिल्ली सरायरोहिल्ला- जयपुर-कोटा-नागदा-रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी।
  • 18 मार्च को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस वाया संतहिरदाराम नगर-उज्जैन-कोटा-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर-जयपुर चलेगी।
  • 20 मार्च को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12719 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस वाया जयपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संतहिरदाराम नगर चलेगी।
  • 19 मार्च को हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस वाया जयपुर-कोटा-नागदा उज्जैन-संतहिरदाराम नगर चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!