विदिशा डेस्क :
विदिशा में एक बार फिर अंधी रफ्तार का कहर देखने को मिला जब तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी।
सागर भोपाल हाईवे बाईपास पर सोठिया रोड के नजदीक शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। सागर से मंदसौर जा रहे एक ट्रक ने सामने से आ रही एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
वहीं, टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद ट्रक पलट गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बाइपास पर सागर से मंदसौर रहें ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें राहुल नाम के युवक की मौत हो गई और दो लोग हरिओम और दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंपने की तैयारी है तो वहीं घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।