लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन 14 जून को: केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थी सम्मिलित होंगे।

विदिशा डेस्क :
विदिशा के शमशाबाद में 14 जून को लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में केंद्र सरकार की योजनाओं में क्षेत्र के लाभार्थी सम्मिलित होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नटेरन में 14 जून को शमशाबाद में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नटेरन में बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधायक राजश्री रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थी सम्मिलित होंगे।
विधायक राजश्री ने बताया कि शमशाबाद में होने वाले इस लाभार्थी सम्मेलन में लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य करती है। मध्यप्रदेश में भी इसी तरह डबल इंजन की सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं।