स्टेट हाईवे पर भीषण हादसा: गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलटा, आग लगने से ब्लास्ट, 2 घंटे बंद रहा स्टेट हाईवे दूसरे हादसे में केमिकल का टैंकर पलटा, ड्राइवर की मौत
न्यूज़ डेस्क :
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पेटलावद के पास बदनावर-झाबुआ स्टेट हाईवे पर बुधवार को दो हादसे हुए है। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक दूसरा शख्स घायल हो गया। एक हादसे में हाइड्रोजन गैस के सिलेंडर भरा ट्रक पलट गया। जबकि दूसरे हादसे में केमिकल से भरा ट्रक पलटा। दोनों ही हादसे सारंगी चौकी क्षेत्र में हुए।
पहला हादसा ग्राम महूडा में हुआ। यहां दोपहर करीब 11:30 बजे हाइड्रोजन गैस के सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई। जिससे गैस सिलेंडर धमाकों के साथ फटने लगे। आवाज सुन घटनास्थल के आसपास खेतों में काम कर रहे लोग सहम गए। दूर तक धुएं का गुबार उठता हुआ दिखा। गैस सिलेंडर फटने की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी। पेटलावद SDOP सोनू डाबर ने बताया कि हादसे के बाद सिलेंडर से भरे ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने तुरंत निकाल लिया। वह गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से रतलाम रेफर किया गया।
स्टेट हाईवे पर लगा जाम
ट्रक में आग लगने से स्टेट हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई। SDOP ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल से करीब तीन किमी पहले ही लोगों को रोक दिया गया। ट्रक पलटने से उसमें रखे सिलेंडर आसपास जमीन पर बिखर गए, वहीं चार-पांच सिलेंडर ने आग पकड़ ली और वे एक के बाद एक करके फट गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि कई घंटों बाद भी किसी को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया गया।
हादसे के बाद पुलिस ने आसपास के गांव व ढाबों पर मौजूद लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। साथ ही मार्ग पर मौजूद छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला। इसके बाद थांदला और पेटलावद से आए दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझने के दो घंटे बाद मार्ग पूरी तरह चालू हो सका। मौके पर SDOP थाना प्रभारी और सारंगी चौकी और राजस्व अमले की टीम व स्टाफ मौजूद रहा।
थांदला के दमकल चालक ने दिखाई हिम्मत
ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर थांदला का दमकल चालक सबसे पहले मौके पर पहुंचा। उसने पहले खुद पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहा। जिसके बाद उसने दो अन्य दमकलों को बुलाकर आग पर काबू पाया।
दूसरा हादसा: थांदला-बदनावर रोड पर केमिकल का टैंकर पलटा, ड्राइवर की मौत
थांदला-बदनावर स्टेट हाइवे पर दूसरा हादसा दोपहर में करीब 12 बजे सारंगी पुलिस चौकी से दो किलोमीटर दूर पत्थरपाडा में हुआ, जहां केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ड्राइवर को निकालने की कोशिश की। बाद में जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया। इस बारे में बताते हुए SDOP ने बताया कि इस घटना में चालक पर्वत सिंह पिता मांगीलाल निनामा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक के शव को निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। वहीं हादसे में टैंकर का क्लीनर घायल हुआ है। उसका इलाज जारी है। पुलिस की टीम ने हाईवे से टैंकर को साइड में कर आवागमन शुरू कराया।