मध्यप्रदेश

आज से शुरू होगी हर्निया सोसायटी कॉन्फ्रेंस: इजराइल से भी आए डॉक्टर, इससे पहले छह वर्कशॉप व चार लाइव सर्जरी हुईं

भोपाल डेस्क :

हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया (एचएसआई) की दो दिनी कॉन्फ्रेंस शुक्रवार से शुरू होगी। इसके पूर्व गुरुवार को प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप हुई। इसमें नेपाल, इजराइल और भारत के विभिन्न हिस्सों से आए डॉक्टरों ने ट्रेनिंग ली। विशेषज्ञों ने बताया आधुनिक जीवनशैली, मोटापा और मधुमेह पीड़ित लोगों में हर्निया का खतरा बढ़ गया है।

वर्कशॉप कोर्स कन्वीनर और इकार्ड इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. महक भंडारी ने कहा शरीर के किसी अंग या टिशु में असामान्य रूप से उभार नजर आए तो इसे हर्निया कहते हैं। आमतौर पर पेट, आंत या पाचन तंत्र में होता है। लोग इस उभार को नजरअंदाज करते हैं तब तक परेशानी बढ़ जाती है। इसके बाद डॉक्टर के पास जाते हैं।

क्विज, पैनल डिस्कशन भी

  • ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. आशुतोष सोनी ने बताया इकार्ड इंडिया सेंटर में प्री-कान्फ्रेंस में 6 कोर्स का आयोजन किया गया। अलग-अलग तरह के हर्निया सर्जरी की वर्कशॉप हुई। 4 लाइव सर्जरी की गई। हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के जरिए हर्निया की लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी के बारे में सिखाया गया। एचएसआई के अध्यक्ष डॉ. विजय बोरगांवकर, सचिव डॉ. सरफराज बेग मौजूद थे।
  • डॉ. सुदेश सारडा ने बताया हाइएट्स हर्निया के कारण एसिडिटी और ब्लौटिंग की समस्या होती है। कॉन्फ्रेंस में क्विज, पेपर, पोस्टर प्रेजेंटेशन, पैनल डिस्कशन, डिबेट्स, ओपन माइक का भी आयोजन किया जा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!