आनंदपुर डेस्क :
लटेरी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम ओखलीखेड़ा, बंदीपुर, कुंडलपुर, सिराजनगर, खैरखेडी मोतीपुर सहित क्षेत्र में किसानों के सामने अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। सोयाबीन की कटाई शुरू होते ही क्षेत्र में हो रही बारिश किसानों की परेशानी का कारण बनी हुई है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते कई ग्रामों में सोयाबीन और मूंग की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई ग्रामों में कटाई के बाद खेतों में सूखने के लिए रखी फसल गीली हो गई है जबकि जिन जगहों पर कटाई नहीं हुई थी, वहां फसल में जल भराव हो गया है।
बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण फसल के सड़ने और फफूंद लगने का खतरा बढ़ गया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। लगातार बारिश होने से कटाई में भी देरी हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लटेरी क्षेत्र में बारिश होने की चेतावनी दी है।
ओखलीखेड़ा के किसान अमर सिंह राठौर ने बताया कि उन्होंने सोयाबीन की कटाई शुरू ही की थी कि बारिश आ गई। इस वजह से उन्हें कटाई रोकनी पड़ी। जिन खेतों में कटाई हो चुकी थी, वहां पानी भर गया, जिससे फसल को नुकसान हुआ है। लगातार बारिश के कारण कटाई में भी देरी हो रही है।
सिराजनगर के किसान अनिल पटेल ने बताया बारिश से सोयाबीन और मूंग की फसल प्रभावित हुई है। बारिश के चलते खासकर सोयाबीन की कटाई पर असर पड़ा है। जिससे उसकी गुणवत्ता पर असर पड़ेगा। बारिश से फसलों में नमी बढ़ गई है, और जैसे ही धूप निकलेगी, फसल चटकने लगेगी, जिससे उसकी गुणवत्ता और खराब हो जाएगी। वहीं पानी में डूबी फसलों में फफूंद भी लगने लगी है, जिससे उनके सड़ने का खतरा बढ़ गया है।