विधान सभा चुनावों में खेतों में नहीं उतरेंगे हेलीकॉप्टर, पांचों विस क्षेत्र में बनाए स्थायी हेलीपैड

विदिशा डेस्क :
आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी के दौरे के समय हेलीपैड की जरूरत पड़ती है। हेलिकॉप्टर, के माध्यम से ही ज्यादातर वीआईपी नेताओं का मूवमेंट होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने विदिशा की तर्ज पर अन्य सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भी आमसभा के दौरान हेलिकॉप्टर, उतारने के लिए स्थायी रूप से हेलीपैड का निर्माण किया है।
विदिशा में एसएटीआई ग्राउंड पर प्रशासन ने पहले से ही स्थायी हेलीपैड बनवा रखा है। अब इसी तर्ज पर गंजबासौदा, सिरोंज, कुरवाई, लटेरी और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्रों में स्थायी हैलीपैड का निर्माण करवा दिया है। इससे अब आने वाले विस चुनाव में नेताओं और मंत्रियों को खेतों में अपने हेलीकॉप्टर नहीं उतारने पड़ेंगे। इस बार हेलीकाप्टर उतरने के बाद उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। हेलीकाप्टर के अंदर कहीं नकदी तो नहीं रखी है, उसकी भी जांच-पड़ताल पहली बार की जाएगी।
यहां पर उतरे हेलीकॉप्टर : शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के कागपुर और गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एसजीएस कालेज परिसर में नया हेलीपैड जिला प्रशासन ने तैयार किया है। इसके अलावा सिरोंज के अलीगंज, कुरवाई के रुसिया और विदिशा के गुलाबगंज इलाके में नए हेलीपैड बनकर तैयार हो चुके हैं।