भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर शुरू होगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को विदिशा, राजगढ़ और आगर-मालवा में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, देवास, शाजापुर, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 4 जुलाई के बाद 3 सिस्टम एक्टिव होंगे, जिनका असर प्रदेश में भी दिखेगा। इससे पहले भी लोकल सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश होगी।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो गया है। वहीं, गुजरात और नॉर्थ वेस्ट यूपी के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश में बारिश होगी। नमी के चलते लोकल सिस्टम भी एक्टिव होंगे।
आगे क्या…
6 या 7 जुलाई को प्रदेशभर में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला एक और मानसूनी सिस्टम (लो प्रेशर एरिया) ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ होता हुआ मप्र की तरफ आया तो 6 या 7 जुलाई से भोपाल समेत के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का एक दौर और आ सकता है। भोपाल में मंगलवार को धूप और बादल रहेंगे। बारिश हो सकती है। बैरसिया, बैरागढ़, सिटी, बैरसिया, कोलार में बारिश होने का अनुमान है।
24 घंटे में कहां – कितनी बारिश
सतना | 0.64 (बारिश इंच में) |
खंडवा | 0.47 |
भोपाल सिटी | 0.19 |
बैतूल | 0.13 |
मलाजखंड | 0.05 |
छिंदवाड़ा | 0.02 |
आज कहां होगी बारिश
- विदिशा, राजगढ़ और आगर-मालवा में आज अति भारी बारिश हो सकती है। 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।
- भोपाल, देवास, शाजापुर, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश होने की संभावना है।
-
सोमवार कहीं बारिश, कहीं धूप
सोमवार को मध्यप्रदेश में मौसम का मिला-जुला असर रहा। भोपाल में सोमवार दोपहर करीब आधा घंटे तेज बारिश हुई। सतना, बैतूल, छिंदवाड़ा और मलाजखंड में भी बारिश दर्ज की गई।
कई शहरों में सोमवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। भोपाल में तापमान 34.4, इंदौर में 33.1, ग्वालियर में 36.7 और जबलपुर में तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस र्ज किया गया। ज्यादातर शहरों में पारा 32 डिग्री के पार रहा। सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो और नरसिंहपुर में रहा। यहां पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया।