विदिशा

ग्राउंड रिपोर्ट- मौत को खुला न्योता: सड़क किनारे रखे हुए ट्रांसफार्मर की नहीं है कोई सेप्टी, ग्रामीण जनों की मांग ट्रांसफार्मरों की जाली लगाकर सुरक्षित किया जाए या दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएं

आनंदपुर डेस्क :                                 सीताराम वाघेला

आनंदपुर में पुराने पंचायत भवन के सामने, पुलिस थाने के सामने इंदिरा कॉलोनी के तिराहे, परंपरा गत होलिका दहन वाले स्थान ओर शाहपुर रोड़ पर खुले में रखे हुए बिजली के ट्रांसफार्मरों से मौत का खुला आमंत्रण दिया जा रहा है। जिम्मेदार हैं कि इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे। आनंदपुर के मुख्य बाजार सहित कुल 6 स्थानों पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसफार्मर खुले और जमीन पर ही रखे हुए हैं, जिससे कभी भी करंट लगने से जान माल की भरी हानि हो सकती है। इन खुले ट्रांसफार्मर की केबल भी लटकी हुई है, इनके पास मवेशियों और ग्रामीण भी पहुंच जाते हैं, जिसके चलते कभी भी करंट लगने से कोई बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों की मांग दूसरी जगह शिफ्ट हो ट्रांसफार्मर

इस संबंध में जन चेतना मंच की संरक्षक सूरज सिंह अहिरवार, बिशन सिंह अहिरवार ने बताया कि पुरानी ग्राम पंचायत के सामने जो ट्रांसफार्मर रखा है उसके आजू-बाजू पान गुटखा की गुमठियां रखी हुई हैं। कभी भी वहां केबल के तारों में स्पार्किंग भी हो जाती है और आग की चिंगारियां उठाने लगती हैं। यहां पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है या तो इन ट्रांसफॉर्मर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए या फिर इनकी जाली लगाकर सेफ्टी कराई जाए।
डॉ सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इंदिरा आवास कॉलोनी के कॉर्नर पर ट्रांसफार्मर बिल्कुल नीचे ही रखा हुआ है इसके आसपास ग्रामीण जन और बेसहारा मवेशियों घूमती रहती है मैंने कई बार बिजली विभाग वालों से बोला है कि इसे किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं।
शाहपुर रोड प्रकाश प्रजापति और संभव कुशवाहा ने बताया कि दिनभर ट्रांसफार्मर के पास से मवेशी बढ़ाते हैं दिनभर में काम से कम दो से तीन बार ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकलती रहती है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन विभाग के जिम्मेदार स्कूल ध्यान नहीं दे रहे हमें इसके चारों जालीदार कर तार फैंसिंग कर सुरक्षित किया जाए। थाने के सामने वाले ट्रांसफार्मर के पीछे रहने वाले नितिन भार्गव ने बताया कि मैं इस ट्रांसफार्मर की एक बार नहीं कई वार में लिखित में शिकायतें की है लेकिन बिजली विभाग वाले बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रहे, वह पूरी तरह से अंजान बने हुए हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह पर ग्रामीणों का पूरे दिन आवागमन रहता है आसपास रहवासी स्थान होने के चलते बच्चे भी आ जाते हैं। कहीं ऐसा ना हो की बरसात के मौसम में इनमें करंट फैल जाए और धोखे से कोई संपर्क में आ गया तो बहुत बड़ी घटना हो सकती है।

प्रपोजल भेजा हैं स्वीकृति के बाद लगाएंगे जालीदार तार फैंसिंग 

इस संबंध में मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी लटेरी के जेई नीरज गुप्ता ने बताया कि खुले ट्रांसफार्मर की सेफ्टी के लिए हमने ऊपर प्रपोजल बनाकर भेजा है जैसे ही मंजूर हो जाएगा तो इनकी जालीदार तार फैंसिंग करा दी जाएगी। साथ ही हमने नाम दर्ज शिकायतें भी की है और पंचायत को भी लिखा है कि गांव के कुछ लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास में ही घर बना लिए जिससे खतरा और बढ़ गया है पंचायत का काम है अतिक्रमण हटाना वह अतिक्रमण मुक्त कराएं।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!