न्यूज़ डेस्क

आज से दिग्विजय सिंह धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच में चार दिवसीय दौरे पर, वन टू वन करेंगे चर्चा, चुनावी बैठकों में होंगे शामिल

न्यूज़ डेस्क :

विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार से दिग्विजय सिंह धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों के चार दिवसीय दौर पर रहेंगे। इस दौरान मंडलम सेक्टर व कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे। उधर, 1 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला संगठन मंत्रियों की बैठक लेंगे।

दरअसल, मध्यप्रदेश में चुनावी जमावट को मजबूत करने के साथ समीकरणों को तैयार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर दिग्विजय प्रदेश में बैठक ले रहे हैं। बैठकों में कांग्रेसी नेताओं के मनमुटाव और असंतुष्ट नेताओं, कार्यकर्ताओं से बातचीत की जा रही है। दिग्विजय सिंह अब तक 29 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। गुरुवार से दिग्विजय सिंह धार, रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले की 6 विधानसभाओं के दौरे पर रहेंगे। आगामी 27 अप्रैल को धार जिले की बदनावर, रतलाम जिले की रतलाम शहर विधानसभा में बैठक लेंगे। 28 अप्रैल को मंदसौर जिले की सुवासरा और मंदसौर विधानसभा एवं 29 अप्रैल को नीमच जिले की जावद और नीमच समेत 6 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठकों में भाग लेंगे।

वन टू वन करेंगे चर्चा
चार दिवसीय दौरे के दौरान दिग्विजय सिंह पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे। इसकी सूची भी तैयार की जा चुकी है। दौरे के दौरान नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्य, जिला व जनपद पंचायतों के निर्वाचित सदस्य, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस व आईटी सेल सहित समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं के साथ संवाद करेंगे।

1 मई को कमलनाथ लेंगे अहम बैठक
आगामी 1 मई को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश के सभी जिला संगठन मंत्रियों को मौजूद रहने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा बैठक में संगठन मंत्रियों को मंडलम, सेक्टर, बीएलए व मतदाता सूची समेत जिलों की विस्तृत रिपोर्ट लाने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक सुबह 10 बजे से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!