आनंदपुर डेस्क :
“यार मेरे मरने से पहले ऐसी चिलम बना देना, पीके सीधा स्वर्ग में पहुंचूं, ऐसी दम लगवा देना” पागल बाबा के इसी भजन पर आनंदपुर के दर्शक अपने आप को झूमने से नहीं रोक सके। ठाकुर जी के विमान उतरने की खुशी में पागल बाबा की भजन संध्या का आयोजन आनंदपुर में पाराशर परिवार (महेश और भगवान लाल परासर) ने कराया था। यहां पागल बाबा ने इसी भजन से भजन संध्या की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है,
जैसे प्रसिद्ध भजन भी दर्शकों को सुनाएं। दीपेश महाराज सिद्धि गंज वालों ने भजन संध्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनका साथ देने के लिए संतोष महाराज, कालूराम राव और अनुज पाराशर, विशाल परासर की जुगलबंदी ने खूब रंग जमाया। पागल बाबा के नाम से प्रसिद्ध भजन गायक पागल बाबा ने आनंदपुर में विमान उतरने की खुशी में भजन संध्या में सुंदर भजन गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।