इंदौर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले-अभी मैं बूढ़ा नहीं, जवान हूं…:युवा पंचायत में कन्हैया कुमार ने कहा- गलत हूं तो गृहमंत्री जेल में डाल दें

इंदौर डेस्क :

पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, अभी मैं बूढ़ा नहीं, जवान हूं। मुझे याद है यह 79 की बात है, जब मैं चुनाव लड़ा और जीता मैंने तभी संकल्प लिया कि जब जिले की सड़कें बनवा लूंगा तभी दम लूंगा। कमलनाथ रविवार को इंदोर दौरे पर हैं। यहां आदिवासी युवा महापंचायत में कमलनाथ ने कहा कि मैं उस जिले से आता हूं, जिसकी आदिवासी आबादी आपके जिले से भी अधिक है। आप जाकर इंटरनेट में देखिए छिंदवाड़ा जिले के आदिवासियों की संख्या कितनी है। मुझे गर्व है कि मैंने आदिवासियों के साथ काम करने का मुझे मौका मिला।

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आदिवासी युवा महापंचायत का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कमलनाथ के साथ राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार मौजूद रहे।कमलनाथ ने जय जोहार से अपने भाषण की शुरुआत की।

गलत हूं तो गृहमंत्री जेल में डाल दें : कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह और नरोत्तम मिश्रा को चैलेंज करते हुए कहा कि हम सच बोलते हैं और सच के लिए लड़ते हैं। दोनों गृह मंत्री आज इंदौर में हैं। अगर मैं गलत हूं तो हमें जेल में डालें। बिना मतलब के बयान देकर लोगों को गुमराह न करें।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, आपके राज्य में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। अपने राज्य को चला लीजिए फिर दूसरे पर बयान दीजिए। सच बोलिए डरिए नहीं। जब चुनाव आता है तो दिल्ली-इंदौर में घूमना शुरू कर देते हैं। आजकल दिल्ली-इंदौर में घूम रही है।

पंडित नेहरू ने आदिवासियों को दिलाया जल, जंगल और जमीन का अधिकार

कन्हैया कुमार ने कहा, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आदिवासी हैं, लेकिन बड़े जोर से कांग्रेस पार्टी पर कीचड़ उछाला गया। देश का इतिहास उठाकर देख लीजिए पंडित जवाहरलाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने संविधान सभा में आदिवासियों के लिए जल, जंगल और जमीन का अधिकार दिलाया। जल – जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने वाले हमारे महामानव हैं।

अगर मुख्यमंत्री अपने बेटे को विदेश भेज सकता है तो हमारा भी अधिकार है कि हमारे बच्चों को अच्छी पढ़ाई अच्छी शिक्षा मिले। हम भी टैक्स देते हैं, आपके पैसे से हमने पीएचडी की है। हमने आपका नमक खाया है। इसका कर्ज अदा करेंगे, क्योंकि आपने हमको अपने टैक्स के पैसे से पीएचडी कराया है। हम महात्मा गांधी की पार्टी से हैं। एमपी में रोज नए घोटाले पैदा हो रहे हैं। नया घोटाला पटवारी घोटाला है। जिनमें टॉपर ने बताया कि एमपी की राजधानी दिल्ली है।

छिंदवाड़ा के मॉडल को देखने आइएगा: कमलनाथ

कार्यक्रम में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार और शोभा ओझा ने महिलाओं के सवाल के जवाब दिए। स्किल और ट्रेनिंग के सवाल पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब भी मौका मिले, हमारे छिंदवाड़ा के मॉडल को देखने आइएगा। वह देश में एक मॉडल है, जहां स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग पर सबसे अच्छा काम होता है।

कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार की बनाई योजना पर भरोसा नहीं करता। महिलाएं आगे आएं और अपने हित के लिए आवाज उठाएं। योजनाएं सिर्फ कागज में बनती हैं, जो स्क्रीन में देखने में बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन क्रियान्वयन की जरूरत है।

दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने कमलनाथ से पूछा, अगर कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओं के लिए क्या करेंगे, तो कमलनाथ ने कहा- अगर मत लगाइए, सरकार तो आएगी ही… इतना सुनते ही कांग्रेसियों के साथ मौजूद महिलाएं भी ठहाके लगाने लगीं।

आदिवासी और नॉन आदिवासी की लड़ाई चिंताजनक

कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने कमलनाथ से मणिपुर की घटना को लेकर सवाल किया। इस पर कमलनाथ ने कहा कि मणिपुर का सोर्स क्या है। हमारी संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, लेकिन वो खतरे में है। तमिलनाडु में भाषा का विवाद है। इन सभी चीजों की शुरुआत मणिपुर से हुई है। कमलनाथ ने कहा कि आज आदिवासी और नॉन आदिवासी की लड़ाई कराई जा रही है। जो घटना हुई है वो चिंता का विषय है।

प्रदेश में महिला अत्याचार सबसे ज्यादा: शोभा ओझा

शोभा ओझा ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला अत्याचार सबसे ज्यादा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि महिलाओं के मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करना चाहिए। लेकिन कुछ पार्टी के लोग अब पॉक्सो एक्ट को भी बदलने के प्रयास में जुटे हुए हैं। कन्हैया कुमार ने एक नज्म से बात कि शुरुआत की और कहा कि, तनहाइयों से परेशान होकर हमने दुश्मन को ही हमसफर मान लिया है।

भोलेनाथ के महारुद्राभिषेक में शामिल हुए कांग्रेस नेता

आदिवासी युवा महापंचायत से पहले सभी नेता कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित भगवान भोलेनाथ के महारुद्राभिषेक में शामिल हुए थे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को हनुमान प्रतिमा और गदा भेंट की। इसके बाद रेडिसन होटल में शहर महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की अहमियत कार्यक्रम में पहुंचे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!