
आनंदपुर डेस्क :
एक सप्ताह बाद आनंदपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 6 घंटे जोरदार बारिश हुई।
उल्लेखनीय की एक सप्ताह से आनंदपुर में सिर्फ थोड़ी बहुत 10-20 मिनट बूंदाबांदी होकर ही रह जाती थी 8 दिन में एक भी दिन ऐसा नहीं आया कि लगातार 1 घंटे तक भी पानी बरसा हो।

और इस बरसात के मौसम में तो पहला अवसर है जब आनंदपुर में सुबह 5 बजें से दोपहर 12/ बजें लगातार 6 घंटे तक जमकर पानी वर्षा, जिससे ग्राम की निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति भी बनी।
ग्राम ओखली खेड़ा से मुख्य सड़क तक कांदई नदी में पुलिया के ऊपर दो-दो फीट तक पानी आ जाने के कारण यह मार्ग लगभग दोपहर 3 बजें तक 8 से 10 गांव का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया।

वही आनंदपुर से उनारसी कला होते हुए आरोन जाने वाले मार्ग पर भी खिरिया खेड़ा के पास पुलिया के ऊपर तीन फीट पानी आने की वजह से यह मार्ग भी शाम लगभग 4:00 बजे तक पूरी तरह से बंद रहा। और उनारसी कला क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का आनंदपुर से संपर्क पूरी तरह टूट गया।

दोपहर बाद मौसम थोड़ा बदलाव आया और ख़बर लिखे जाने तक लगातार पानी बरस रहा था



