जयपुर

देश में पहली बार हो रहें राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल….क्रिकेट से ज्यादा कबड्डी का क्रेज-29 अगस्त से 299 ग्राम पंचायतों के 1766 गांवों की 5046 टीमें होंगी शामिल

जयपुर डेस्क :

चित्तौड़गढ जिले में 29 अगस्त से शुरू होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 11 पंचायत समितियों की 299 ग्राम पंचायतों के 1766 गांवों की 5046 टीमें उतरेंगी।  जिले में कुल 65 हजार 19़4 लोगों ने इन खेलों में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है। ग्रामीण ओलिंपिक खेल में कबड्डी को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। जिले में कुल पंजीकरण 65 हजार 194 में से 26 हजार 230 लोगों ने कबड्डी खेलने में रूचि दिखाई है। इसके बाद टेनिसबॉल क्रिकेट में 16 हजार 804, खो-खो 11 हजार 357, वॉलीबॉल के लिए 6 हजार 667, हॉकी के लिए 2 हजार 351 और शूटिंग वॉलीबॉल में 1 हजार 785 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण ओलिंपिक के पूर्वाभ्यास मैच शुरू हो चुके हैं, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। स्थानीय स्तर पर लोकगीतों, नुक्कड़ नाटक और चौपालों पर ग्रामीण ओलिंपिक की चर्चा करते देखे जा सकते हैं। 

किस खेल की, कितनी टीमें-

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं ग्रामीण ओलिंपिक के नोडल अधिकारी राकेश पुरोहित ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में कबड्डी की 2 हजार 132, टेनिसबॉल क्रिकेट की 1 हजार 108, खो-खो की 839, वॉलीबॉल की 683, शूटिंग वॉलीबॉल की 168 और हॉकी की 116 टीमें बनाई गई है। ग्रामीण ओलिंपिक को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले में गजब का उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। सरपंचगण और स्थानीय निवासियों के सहयोग से यह अभूतपूर्व आयोजन होने जा रहा है। 

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर 21 हजार से 5100 तक ईनाम-

जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने ग्रामीण ओलिंपिक खेल को खेलों की दुनिया में अभूतपूर्व आयोजन बताते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में ग्रामीण प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इन छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने में ग्रामीण ओलिंपिक खेल मील का पत्थर साबित होंगे। जिला कलक्टर पोसवाल ने कहा कि इन खेलों में हार-जीत से ज्यादा सामाजिक सद्भाव और सेहत की दृष्टि से भाग लेना चाहिए। जिले में 65 हजार से ज्यादा पंजीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर ने ग्रामीण ओलिंपिक खेल के आयोजन व अन्य व्यवस्थाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरपंच, पंचायत व पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) के लिए 21 हजार से 5100 तक के इनाम की घोषणा की है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!