भोपाल

नए जिले मऊगंज के पहले कलेक्टर सोनिया मीणा नहीं अजय श्रीवास्तव होंगे: वीरेंद्र जैन को एसपी बनाया

भोपाल डेस्क :

रीवा से अलग कर बनाए गए नए जिले मऊगंज के पहले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव होंगे। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इससे पहले रविवार शाम आदिम जाति क्षेत्रीय योजनाएं की संचालक सोनिया मीणा को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन रात करीब 10:00 बजे आदेश परिवर्तित कर अजय श्रीवास्तव को मऊगंज का नया कलेक्टर बनाया गया है।

अजय श्रीवास्तव वर्तमान में आदिवासी विकास विभाग में अपर आयुक्त अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम में प्रबंध संचालक हैं। वहीं, जबकि आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के तैनात कमांडेंट वीरेंद्र कुमार जैन को एसपी बनाया गया है। 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे।

इससे पहले रविवार सुबह सरकार ने रीवा जिले की 3 तहसीलें (मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी) को मिलाकर मऊगंज जिले का गठन करने के आदेश जारी किए। मऊगंज प्रदेश का 53वां जिला होगा।

आदेश के मुताबिक अब मऊगंज जिला बनने के बाद रीवा जिले में 9 तहसीलें शेष बची हैं। इनमें हुजूर, हुजूरनगर जवा, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान गुढ़, सिरमौर, सिमरिया और मनगंवा बाकी बचेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 महीने पहले नए मऊगंज जिले की घोषणा की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!