मतदान की गोपनीयता भंग करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, सिरोंज के 17, विदिशा के 4 लोग सामिल

विदिशा डेस्क :
विधानसभा चुनाव के लिए बीते 17 नवंबर को वोटिंग खत्म हो गई। जिसके बाद कुछ लोगों ने मतदान करते हुए वीडियो और फोटो का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन था। मामले की गंभीरता को लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आदेश दिए हैं।
जानें पूरा मामला
वोटिंग के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं कुछ लोगों ने मतदान के दौरान चुनाव आयोग के नियमों का पालन नहीं किया। मतदान करने के दौरान ईवीएम मशीन की बैलेट यूनिट का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसी मामले में एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवंबर को मतदान हुआ था।
मतदान को लेकर जो गोपनीयता बरतनी चाहिए थी। उसको कुछ लोगों ने पालन नहीं किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के बाद सिरोंज में 17 लोगों और विदिशा में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और लोक सेवकों के आदेश का उल्लंघन किया है। जिसको लेकर के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्त निर्देश दिए थे। मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित था। बावजूद कुछ लोग मोबाइल फोन मतदान केंद्र लेकर पहुंचे और मतदान करते हुए फोटो खींचे वीडियो बनाएं। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
इन पर हुआ मामला दर्ज
सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी के द्वारा उपलब्ध कराई गई एफआईआर दस्तावेंज की प्रति में जिन 17 नागरिकों के खिलाफ संयुक्त रूप से एफआईआर कराई गई है उनमें हाजी इरशाद गौरी, बृजेश विश्वकर्मा, हर्षित गोपाल शर्मा, नीरज शर्मा, कृष्णपाल यादव, अख्तर खॉन, आकाश जैन, गौरव शर्मा, रोहित साहू, अंकित सुमन, सोनू मालवीय, शिवा यादव, संजू महाराज, चन्द्रेश सैनी, राजेश यादव, महेन्द्र बघेल और राकेश शर्मा शामिल है।



