भोपाल

भोपाल में भीषण अग्निकांड: इलेक्ट्रिकल्स गोदाम में भरा लाखों का सामान जला, धुएं के कारण आंखों में होने लगी जलन

भोपाल डेस्क :

भोपाल के करोंद स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स दुकान और गोदाम में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। इससे यहां रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वायर, पाइप, पंखें, स्विच, झूमर आदि सामान जलने से धुआं ही धुआं उठा। इस कारण आग बुझाने पहुंचे फायरकर्मियों की आंखें जलन करने लगी।

करोंद में मनीष केसवानी की सुपर इलेक्ट्रिकल्स नाम से दुकान है। इसमें ही गोदाम भी है। इलेक्ट्रिकल्स सामान के थोक कारोबारी होने से दुकान और गोदाम में लाखों रुपए का सामान भरा थी। इन्हीं में तड़के आग लग गई और कुछ ही घंटों में सब-कुछ जलकर राख हो गया। दुकान के ऊपरी हिस्से में भी सामान भरा था। फायरकर्मी यहां सीढ़ियों के सहारे पहुंचे। शटर को तोड़कर आग बुझाई गई।

शार्ट सर्किट सामने आई वजह
फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि गोदाम में 60 लाख रुपए से ज्यादा का सामान भरा हुआ था। यहां वायर, पाइप, पंखें, स्विच, झूमर आदि सामान रखा था। लायलोन और प्लास्टिक का सामान होने से आग तेजी से बढ़ी। आसपास की दुकानों तक आग पहुंचने लगी, लेकिन जैसे-तैसे करीब साढ़े 4 घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि, धुआं काफी देर तक उठता रहा।

धुएं के कारण दिक्कतें हुईं
आग बुझाने के लिए करोंद, पुल बोगदा, छोला, गोविंदपुरा, गांधीनगर, फतेहगढ़ फायर स्टेशन से 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धुएं के कारण कर्मचारियों को आग बुझाने में दिक्कतें हुईं। कई कर्मचारियों को आंखों में जलन तक होने लगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!