बलरामपुर जोड़ पर बस और बाइक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत: बाइक सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत
ड्राइवर और कंडक्टर फरार
विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले में शमशाबाद के ग्राम बलरामपुर जोड़ पर करीब डेढ़ बजे एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हुई थी। जिससे मोटर साइकिल पर सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक सिरोंज से भोपाल की ओर जा रहे थे। शमशाबाद थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
पिता-पुत्री की मौत हुई
जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार 28 वर्षीय युवक और उसकी लगभग 7 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया। पाटीदार ट्रेवेल्स की बस भोपाल से सिरोंज जा रही थी।
आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
वहीं हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को शमशाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मृग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की पास से सुनील अहिरवार के नाम का आधार कार्ड मिला है जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक युवक की परिजनों से संपर्क किया है। बताया गया कि मृतक युवक का नाम सुनील अहिरवार हैं, वही लड़की मृतक की बेटी बताई जा रही है।