न्यूज़ डेस्क

ब्रेकिंग न्यूज़ – 5 लोग नदी में डूबे, रेस्क्यू जारी: नर्मदापुरम की दूधी नदी में हादसा

बचकर आए बच्चे ने बताया- भंवर में समा गए साथी

न्यूज़ डेस्क :

नर्मदापुरम में दो नाबालिग समेत 5 लोग नदी में डूब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गोताखोर उनकी सर्चिंग में जुटे हैं। हादसा बनखेड़ी से सटे डूमर गांव में हुआ। यहां शनिवार दोपहर को 6 लोग दूधी नदी में नहाने गए थे।

अपने साथियों को डूबता देख छठवां शख्स दौड़कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी। उसने बताया कि नदी में तेज भंवर चल रही थी, उसी में पांचों समा गए। वहां से प्रशासनिक अधिकारियों को खबर पहुंचाई गई।

पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि बच्चों के डूबने की खबर मिली है। हादसा नदी के जैतवाड़ा घाट पर हुआ। सर्चिंग शुरू कर दी गई है।

रेत से फिसलकर गहरे पानी में समा गए

बनखेड़ी थाने के हवलदार वरुण राजपूत ने बताया कि डूमर गांव के अनिकेत पिता ओमप्रकाश अहिरवार (18), करण पिता कमोद अहिरवार (18), किशन पिता पप्पू अहिरवार (18), समीर पिता अवधेश वंशकार (14) और दीपेश पिता दुर्गेश अहिरवार (16) नदी में नहाने उतरे थे। राजा बाहर ही बैठा रहा। उसने पांचों दोस्तों को रेत से फिसलकर गहरे पानी में डूबते देखा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!