पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी: पत्नी ने थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत की, माता-पिता ने पहुंचकर दी बेटे की सुसाइड की जानकारी
भोपाल डेस्क :
अशोका गार्डेन इलाके में पत्नी से विवाद के बाद 31 साल के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार को पत्नी ने थाने जाकर पति द्वारा मारपीट करने की शिकायत कर दी। पत्नी थाने में ही थी तभी लड़के के माता पिता थाने जाकर बेटे के फांसी लगाने की जानकारी दी। पुलिस व परिजन युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीआई उमेश चौहान ने बताया कि अशोका गार्डेन के सेमरा कला के रहने वाले हिमांशु सोनी (31) पुत्र महेंद्र सोनी ने पत्नी से विवाद के बाद सुसाइड कर ली। हिमांशु बैंकिंग सेक्टर में काम करता था। शुक्रवार रात हिमांशु का पत्नी अनुप्रिया सोनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर महिला ने थाने आकर बताया कि पति ने उसके साथ बहुत मारपीट की है। उसकी पत्नी थाने में ही थी तभी पीछे से हिमांशु के माता-पिता थाने आकर बताया कि लड़के ने फांसी लगा ली है। घटनास्थल पर पुहंची पुलिस व परिजनों ने आनन फानन में उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हिमांशु की जेब में तलाशी लेने पर सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपनी पत्नी व उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। वहीं पत्नी ने बताया कि 2020 में दोनों की शादी हुई थी। दो साल का एक लड़का है। हिमांशु की सट्टा खेलने की आदत थी जिसके चलते सारा पैसा हार गया था। रोजाना उसके साथ मारपीट करता था और उसके माता-पिता भी उसी का साथ देते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुसाइड में नोट में लिखा…
मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी अनुप्रिया सोनी उसके पापा भागवत सोनी उसकी मम्मी सुधा सोनी और उसके मामा राम सोनी हैं यह लड़की आपके रोज मेरे मम्मी पापा से लड़ती है और उनको थाना और कोर्ट की धमकी देती है कहती है कि मैं आपको अंदर करवा दूंगी मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुका हूं अभी यह दर्द नहीं सहन कर पा रहा सकता इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं मगर कानून से यह लोग बचने नहीं चाहिए इन जैसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।