विदिशा में सामाजिक न्याय विभाग के रिकॉर्ड रूम में आग लगने से मचा हड़कंप: पुरानी फाइलें जलकर राख हो गई
विदिशा डेस्क :
विदिशा में सामाजिक न्याय विभाग के पुराने कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन विभाग की पुरानी कई फाइलें जलकर राख हो गई है आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
जनपद पंचायत के भवन जिसमें सामाजिक न्याय विभाग का कार्यालय पूर्व में संचालित होता था कार्यालय जिला पंचायत भवन में शिफ्ट हो चुका है लेकिन सामाजिक न्याय विभाग के कई कागजात और फाइल रिकॉर्ड रूम में रखे हुए थे। रिकॉर्ड रूम पुराने भवन में ही मौजूद था। शनिवार को शाम को सामाजिक न्याय विभाग के रिकार्ड रूम में अचानक आग लग गई। रिकार्ड रूम से धुआं निकलता देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने सिविल लाइन कोतवाली और फायर ब्रिगेड को फोन करके आग लगने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा तो देखा जहां आग लगी वहां ताला लगा हुआ है। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने ताला तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर आग लगी हुई थी। वहां बहुत सारी फाइलें रखी हुई थी, जो कि आग में जल रही थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग के लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। दमकल कर्मचारी मनजीत सिंह के बताया कि आग लगने की जानकारी मिली थी तो यहां पर आकर देखा कि कार्यालय के रिकॉर्ड रूम से धुआं निकल रहा था। गेट पर ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर अंदर देखा तो रिकार्ड में आग लगी थी। आग को बुझाया गया, लेकिन जब तक कई फाइल आग में जल गई है। सामाजिक न्याय विभाग की ओर से कोई भी जानकारी स्पष्ट रूप से अभी सामने नहीं आई है।
बताया गया कि सामाजिक न्याय विभाग के रिकार्ड रूम में काफी समय बंद था। वहां ताला लगा हुआ था तो फिर ऐसे में आग लगना सवाल खड़े करता है। कहीं यह किसी की साजिश तो नहीं है।