जयपुर

स्वाधीनता सेनानियों, क्रांतिकारियों, शहीदों के परिजनों और वीरता पुरस्कार विजेताओं का किया सम्मान

जयपुर डेस्क :

राज्यपाल कलराज मिश्र स्वाधीनता दिवस पर सोमवार सांय अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग में भारत अमृत महोत्सव समिति, जयपुर की ओर से आयोजित स्वराज 75 कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ स्वाधीनता सेनानी और क्रांतिकारियों के वंशजों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई, मंगल पाण्डे, तात्या टोपे, बहादुरशाह जफर, बिरसा मुण्डा, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, रामकृष्ण खत्री, शचीन्द्र नाथ बख्शी, भगत सिंह, सुखदेव थापर, राजगुरु, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपतराय, वीर सावरकर, महावीर सिंह, ऊधम सिंह, लाला हरिराम बहल, शहीद रामकिशन, ठाकुर रोशन सिंह, पं. अर्जुनलाल सेठी, केसरी सिंह बारहठ, ठाकुर कुशल सिंह, गोविन्द गुरु, शहीद दुर्गा सिंह के वंशजों और परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, हुकुमचंद सैनी, रामजीलाल यादव,  ओमप्रकाश पाण्डे, रामू सैनी का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर राजस्थान के परमवीर चक्र विजेता पीरू सिंह, शैतान सिंह, होशियार सिंह के परिजनों, पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों और शहीद अमित भारद्वाज, हिम्मत सिंह, अभय पारीक, योगेश अग्रवाल, जगदीश यादव  के परिजनों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता बाना सिंह, योगेन्द्र सिंह यादव, संजय कुमार, वीर चक्र विजेता विंग कमाण्डर अभिनंदन वर्तमान और देश के पहले सीडीएस रहे शहीद जनरल विपिन रावत  की सुपुत्री कृतिका रावत को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड, पैरालिम्पियन देवेन्द्र झाझड़िया, महापौर जयपुर ग्रेटर डॉ. सौम्या गुर्जर, महापौर जयपुर हेरिटेज श्रीमती मुनेश गुर्जर सहित गणमान्यजन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!