विदिशा

विदिशा के ज्यादातर स्कूलों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा: नवोदय में 12वीं के 86 विद्यार्थियों में से 84 प्रथम श्रेणी से पास

विदिशा डेस्क :

एक दिन पहले शुक्रवार को सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। इसमें जिले के ज्यादातर स्कूलों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। शानदार रिजल्ट से जहां सफल हुए छात्र-छात्राएं खासे उत्साहित हैं, वहीं उनके अभिभावक व स्कूल प्रबंधन भी खुशी मना रहा है।

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में 86 में से 84 छात्र-छात्राओं की फर्स्ट डिवीजन रही है। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि छात्रा लक्षिता शर्मा नो कला संकाय में 94 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टॉप किया है। उन्होंने बताया कि छात्रा लक्षिता और मधुर रघुवंशी ने भूगोल विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

ट्रिनिटी कांवेंट स्कूल में कक्षा 10वीं में छात्रा अनन्या सिंह ने सर्वाधिक 96.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। 261 विद्यार्थियों में 30 ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक, 84 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या उससे अधिक और 139 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

जबकि कक्षा 12वीं में छात्रा अंशिका जैन ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक और 49 ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्प्रिंग फील्ड स्कूल में सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12 में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कक्षा 12वीं की छात्रा ऋतिका साहू और कक्षा 10वीं में असमन शर्मा स्कूल में प्रथम रहे हैं।

संस्था डायरेक्टर करण राणा, मीनल राणा, प्राचार्य विनय अग्रवाल ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जताई। जबकि केंद्रीय विद्यालय विदिशा में कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 89.66 प्रतिशत एवं कक्षा 10 वीं में 98.31 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। प्राचार्या नीलम मालवीय ने बताया कि कक्षा 12 वीं में मोहिनी शर्मा ने 500 में से सर्वाधिक 448 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि कक्षा दसवीं में स्नेहा सिंह ने 500 में से सर्वाधिक 475 अंक प्राप्त किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!