विदिशा

शादी के भोजन पांडाल में देसी जुगाड़ से सेंट्रल एसी का मजा

आनंदपुर डेस्क  :

क्या आपने कभी सोचा है की मां के बराबर लागत में ऐसी भीषण गर्मी में सेंट्रल एसी का आनंद लिया जा सकता है नहीं सोचा ना तो यह जुगाड़ भी देख लीजिए।
शादी विवाह का सीजन चल रहा है ऊपर से सूरज की तेज किरणे और भीषण गर्मी के बीच यदि किसी शादी विवाह में खाना खाने के लिए जाना पड़ जाए तो व्यक्ति एक बार नहीं सो बार सोचता है कि ऐसी भीषण गर्मी में कैसे भोजन कर पाएंगे इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आमिर खान निवासी जावती वाले ने देसी जुगाड़ से ऐसा सेंट्रल एसी बनाया की कैसी ही गर्मी पड़ रही हो व्यक्ति सुकून से बैठकर ठंडी हवा में आराम से भोजन कर सकता है

आमिर खान ने बताया कि उनके छोटे भाई जाकिर खान की शादी आमखेड़ा गांव से हो रही है उनके मन में ख्याल आया कि आने वाले मेहमान ऐसी भीषण गर्मी में कैसे खाना खा पाएंगे। तब उन्होंने थ्रेसर में कूलर की तीन पानी के मोटर पंप भी लगा लिए और लगभग ₹2500 की मजबूत पन्नी को पाइप के आकार में सिलवाया, उसमें जगह जगह छोटे-छोटे छेद बना दिए, ओर थ्रेसर से जिस और से भूसा निकलता है उस ओर पन्नी का एक मुंह लगा दिया। इसके बाद जैसे ही चालू किया तो कूलर की मोटर उस पन्नी हवा को पांडाल में छोड़ रही थीं एक बार तो समझ ही नहीं आया कि इस भीषण गर्मी में यह पांडाल इतना ठंडा कैसे हो रहा है जब नजर घुमाकर देखा तो पता चला कि युवक ने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर मेहमानों को सेंट्रल एसी का आनंद दिल दिया। इस पूरी जुगाड़ की सेंट्रल एसी बनाने के लिए लगभग साढे तीन हजार से ₹4000 का खर्च ही आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!