न्यूज़ डेस्क

इंजन के पहिए के एक्सल 5 में लगी आग: 12 ट्रेनें प्रभावित, जम्मूतवी एक्सप्रेस के पहिए का एक्सल लॉक, जोधपुर रूट पर 7 घंटे देरी से चली ट्रेनें

न्यूज़ डेस्क :

जोधपुर रूट पर सोमवार को अलग-अलग रूट पर चलने वाली 12 ट्रेनें करीब 7 घंटे तक अटकी रही। इस दौरान करीब 10 हजार यात्रियों को परेशान होना पड़ा। रूट क्लियर होने के बाद एक-एक ट्रेन को अलग-अलग ट्रैक से गुजारा गया।

मामला सोमवार सुबह जोधपुर के पास उम्मेद-खारिया खंगार स्टेशन के बीच सुबह साढ़े 6 बजे का है। यहां बाड़मेर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन के इंजन के पहिए का एक्सल लॉक हो गया। इस दौरान दो बार चिंगारी निकलने लगी। इसके बाद पहिया पूरी तरह से जाम हो गया। ऐसे में ट्रेन को रोकना पड़ा।

इसी दौरान इस रूट पर निकलने वाली करीब 12 ट्रेनों का रूट जोधपुर से मेड़ता रोड़ के बीच 7 घंटे तक प्रभावित होगा। इधर, गर्मी से यात्री परेशान होते रहे। इस दौरान आस-पास के लोगों ने पानी की भी व्यवस्था की गई।

जानकारी मिलने पर रेलवे के इंजीनियर्स और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 बजे तक एक्सल को सही कर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की।

एक्सल 5 में लगी थी आग

बाडमेर-जम्मूतवी सुबह 5:25 बजे जोधपुर से रवाना हुई थी। करीब 6:27 बजे उम्मेद से आगे निकली थी, तभी लोको पायलट को वॉकी टॉकी पर आवाज सुनाई दी। उसने जब विंडो से बाहर झांका तो एक्सल नंबर 5 में आग लगी थी। उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया व फायर सेफ्टी उपकरण से आग बुझा दी। लेकिन, इंजन के कंप्यूटर डिस्पले पर इस खराबी से जुड़ा कोई मैसेज नहीं था। रेलवे कंट्रोल पर इसकी जानकारी दी तो पूछा गया कि इंजन व्हील का मूवमेंट सही है या नहीं। लोको पायलट ने सही होना बताया। इस पर लोको पायलट को ट्रेनों को अगले स्टेशन तक जैसे-तैसे पहुंचाने को कहा गया। हादसे के करीब 20 मिनट बाद लोको पायलट ने ट्रेन को आगे बढ़ाया। ट्रेन अभी 200 मीटर ही चली थी कि दोबारा आग की लपटें उठने लगी। इस पर ट्रेन को पीछे लगे इंजन से वापस उम्मेद स्टेशन लाया गया। वहीं भगत की कोठी स्टेशन से खराब इंजन के पहियों को लिफ्ट करने की तैयारी की गई।

इस दौरान खराब इंजन को भी हटाने का प्रयास किया गया लेकिन ये संभव नहीं हो पाया। इस पर मेड़ता रोड़ और जोधपुर स्टेशन के बीच 80 मिनट तक ट्रेनों का संचालन लगभग ठप रहा। टीम मौके पर पहुंची और पौने ग्यारह बजे पहिये को पटरी से उठाने का काम शुरू हुआ। इस बीच इस रूट से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें प्रभावित रहीं।

ये ट्रेनें देरी से पहुंची जोधपुर

» ट्रेन संख्या 22476 कोयम्बटूर-हिसार, उम्मेद स्टेशन पर 65 मिनट मिनट खड़ी रही।

» ट्रेन संख्या 19225 जोधपुर-जम्मूतवी साउम्मेद-खारिया खंगार 80 मिनट

» ट्रेन संख्या 12490 दादर-बीकानेर उम्मेद आउटर, उम्मेद स्टेशन 100 मिनट

» ट्रेन संख्या 04834 ब्यास जोधपुर खारिया खंगार स्टेशन 170 मिनट

» ट्रेन संख्या 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर: खारिया खंगार 165 मिनट

ट्रेन संख्या 14722 अबोहर-जोधपुर: गोटन 170 मिनट

» ट्रेन संख्या 14708 दादर-बीकानेर साथिन रोड व उम्मेद स्टेशन 160 मिनट

» ट्रेन संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी साधिन रोड, उम्मेद, उम्मेद व खारियाखंगार के बीच 50 मिनट

» ट्रेन संख्या 07053 कचेगुडा बीकानेर उम्मेद स्टेशन 100 मिनट

ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल साथिन रोड, उम्मेद स्टेशन 100 मिनट

ट्रेन संख्या 22977 जयपुर जोधपुर इंटरसिटी : गोटन 60 मिनट

» ट्रेन संख्या 14891 जोधपुर-हिसार खेड़ी सालवा स्टेशन 70 मिनट तक खड़ी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!