चुनावी दौरा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज एमपी के सागर में: सभा के लिए पुलिस का ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं, रूट भी डायवर्ट नहीं किए

भोपाल डेस्क :
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार काे सागर के कजलीवन मैदान में सभा काे संबाेधित करेंगे। इसे मप्र में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद माना जा रहा है। बुंदेलखंड के 22 प्रतिशत एससी वाेटर काे साधने के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली सभा के लिए सागर काे चुना गया है। अध्यक्ष बनने के बाद उनका मप्र में यह पहला दाैरा है।
अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे सागर पहुंचेंगे। 12 बजे कजलीवन मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे सागर में करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाेपाल से हेलिकाॅप्टर में खरगे के साथ आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचाैरी समेत वरिष्ठ नेता साेमवार काे सागर पहुंच चुके हैं। नेताओं ने कजलीवन मैदान पहुंचकर सभा की तैयारियाें का जायजा लिया। देर रात तक मंच पर बैठने वालाें की सूची पर काम चलता रहा।
सागर- झांसी रोड पर आवागमन बाधित रहेगा
कजलीवन मैदान में सभा के दाैरान सागर-झांसी रोड और भगवानगंज से परेड मंदिर राेड पर आवागमन बाधित रहेगा। यातायात पुलिस ने पहले से रूट डायवर्ट नहीं किए हैं। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचाैरी ने बताया कि सभा सुबह 11 बजे से शुरू हाे जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता इसके पहले अपने-अपने क्षेत्र से लाेगाें काे सभा स्थल लेकर पहुंचें। पूरे संभाग से लाेग सभा में पहुंचेंगे।
बस व चार पहिया वाहनाें की यहां हाेगी पार्किंग
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. आनंद अहिरवार ने बताया कि राहतगढ़, जैसीनगर, सीहोरा, भोपाल रोड, बीना, खुरई, जरुआखेड़ा, नरयावली से आने वाले वाहन नई गल्ला मंडी खुरई रोड होकर भैंसा बायपास होकर राठौर बंगला के सामने पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। बंडा, गढ़ाकोटा, रहली, देवरी से आने वाले वाहन मकरोनिया, सिविल लाइन होकर डीएनसीबी स्कूल कैंट थाने के पास पार्किंग स्थल में पहुंचेंगे।