मतदान से 48 घंटे पहले से थमा चुनाव प्रसार प्रचार: प्रत्याशी अब घर-घर जाकर करेंगे जनसंपर्क

विदिशा डेस्क :
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर बुधवार शाम प्रचार-प्रसार थम चुका है। प्रत्याशी अब घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।
विधानसभा चुनाव के मतदान से 48 घंटे पहले आज शाम से चुनाव प्रचार थम गया है। विदिशा जिले की पांचों विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टी के नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जहां बीते दिन मंगलवार को विदिशा में राहुल गांधी की सभा हुई थी जिसमें उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने की बात कही, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जिले की तीन विधानसभा सीटों पर तूफानी दौरा करके चुनावी सभा की थी। आज शाम के बाद से चुनावी शोर गुल थम गया है । अब जिले की पांचों विधानसभा सीट पर कहीं भी जनसभा और रोड शो नही हो सकेगा । चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर चुनाव प्रचार करेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा निष्पक्ष चुनाव को दृष्टिगत रखते धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निषेधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। जिले में बाहरी लोगो के प्रवेश पर रोक लगा दी है तो बही विधानसभा की सीमाओं पर सख्ती से जांच की जा रही है।



