भोपाल

तूफान बिपरजॉय के कारण मौसम के के रंग: मध्यप्रदेश में तूफान की परछाई, भोपाल सहित 12 जिलों में बादल-बारिश संभव; 6 में लू की चेतावनी

भोपाल डेस्क :

तूफान बिपरजॉय के कारण मप्र में रविवार से मौसम तेजी से बदलेगा। यहां मौसम के दो रंग दिखेंगे। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक भोपाल सहित 12 जिलों में बादल छाने और गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। जबकि जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी और दमोह में लू की चेतावनी है। शनिवार को भी 6 जिलों बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, दमोह, सीधी और रीवा में लू चली। यहां पारा 42 डिग्री से ऊपर था।

24 घंटे में पारा 1.4 डिग्री नीचे आ गया
मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि भोपाल, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कला, पन्ना और छतरपुर जिलों में रविवार को बारिश का यलो अलर्ट है। राजधानी में शनिवार को मौसम के तेवर नरम पड़े। 14 दिन बाद पारा 40 डिग्री से नीचे आया। दिन का तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार के मुकाबले इसमें 1.4 डिग्री की गिरावट हुई।

नौ जिलों में गिरा पानी
प्रदेश में प्री मानसून बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में भोपाल संभाग के राजगढ़ और मालवा के 7 जिलों सहित महाकौशल के मंडला जिले में पानी गिरा। 15 जिलों में तेज हवा चली।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!