विदिशा

जगराता : माता रानी के जगराते में सुप्रसिद्ध भजनों पर झूमे श्रद्धालु, भजन गायकों ने दी शानदार भजनों की प्रस्तुतियां

आनंदपुर डेस्क :

नवरात्रि के छठवें दिन मां भगवती के दरबार में लालाजी मौहल्ला में नवांकुर दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में भव्य देवी जगराता का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक माता रानी के दरबार में भजन से पूरे माहौल को भक्ति में सराबोर कर दिया। अशोकनगर के प्रसिद्ध श्याम भजन गायक रामवीर सिंह रघुवंशी जिन्हें सभी छोटे मित्तल के नाम से जानते हैं ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर सभी भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया इसी तरह माता रानी के सुप्रसिद्ध भजन गायिका कृपा पटेल होशंगाबाद ने भजनों की इस तरह से शानदार प्रस्तुतियां दी की सभी माता बहनों भी अपने आपको माता के साक्षात दरबार में नाचने से नहीं रोक सकी इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में भक्ति गण जगराता में माता रानी के भजनों का आनंद लेते रहे। और पता ही नहीं चला कि कब सुबह के 4:00 बज गए।

सदगुरु फार्म हाउस आनंदपुर में नवरात्रि उत्सव के अवसर पर छठे दिवस सुन्दरकाण्ड एव भजन संध्या ,महाआरती का आयोजन किया गया।इस अवसर महेंद्र उपाध्याय रवि उपाध्याय ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर भजन मंडली को तिलक एव माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर
जीतू रघुवंशी पार्षद,डॉ भार्गव रुसल्ली साहू,शेलेन्द्र कौरव,अध्यक्ष किसान कांग्रेस,डॉ अरविद धाकड़ लटेरी गम्भीर बघेल,ब्रजमोहन शर्मा दनवास,गोरेलाल बंदीपुर मंडी डायरेक्टर,गजराज जादोन पूर्व किसान अध्यक्ष,रविंद जादोन सरपंच, लक्ष्मण बघेल,मनोज जैन लटेरी,क्षेत्र के अनेक धर्म प्रेमी उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया। देर रात तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!