इंदौर में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड, प्रस्ताव तैयार, अब फंडिंग पर बात, 5 नेशनल हाईवे को जोड़ेगा
इंदौर डेस्क :
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शहर की ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए नए रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किया है। शहर के आसपास से गुजर रहे पांच नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 6000 करोड़ रुपए है। इसके लिए तीन विकल्प (140 किमी, 145 किमी और 161 किमी) दिए गए हैं।
देश का सबसे बड़ा 156 किमी का रिंग रोड हैदराबाद में एनएचएआई ने ही बनाया है। यदि पहले दो विकल्पों में से भी इंदौर का प्रोजेक्ट मंजूर होता है तो यह देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड होगा। तीसरे विकल्प में यह देश का सबसे बड़ा रिंग रोड भी बन सकता है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्रारंभिक प्रस्ताव को रेसीडेंसी कोठी में जनप्रतिनिधि और संभागायुक्त, कलेक्टर के सामने प्रेजेंटेशन दिया। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट को मप्र शासन को भेजा जाएगा। जो भी विकल्प फिजिबल होगा, उसे केंद्र सरकार को भेजेंगे।
दोनों ओर 2-2 सर्विस लेन सहित कुल 10 लेन होगी
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया, नया रिंग रोड बनने से 30 सालों के लिए चारों दिशाओं में विकास के नए आयाम खुलेंगे। एनएचएआई के मुताबिक, प्रस्तावित रिंग रोड 6 लेन का होगा और दोनों ओर 2-2 लेन की सर्विस रोड होगी। इस तरह यह 10 लेन का होगा। जितने भी जंक्शन आएंगे उन्हें क्लोवरलीफ मॉडल पर बनाया जाएगा। इसे इस तरह बनाया जाएगा जिससे वन क्षेत्र, जल संरचनाएं व अन्य स्ट्रक्चर कम से कम प्रभावित हों।