न्यूज़ डेस्क
एमपी के दमोह में बना देश का पहला कमल आकार का जैन मंदिर: जमीन से इसके शिखर की ऊंचाई 171 फीट
न्यूज़ डेस्क :
दमोह जिले में पथरिया के पास दमोह मार्ग पर स्थित विरागोदय तीर्थ में अनोखा मंदिर बनकर तैयार हुआ है। मध्यप्रदेश में ही नहीं देश का यह पहला ऐसा जैन मंदिर है जो कमल आकार का है। मंदिर में स्थापित तीनों प्रतिमाओं की खासियत है कि ये एक ही पत्थर को तराशकर बनाई गई हैं।
यह मंदिर ऊपर से कमल के फूल जैसा नजर आता है। यहां पर बता दें कि यह मंदिर पथरिया में जन्मे गणाचार्य श्री 108 विरागसागर महामुनिराज के सानिध्य में बनकर तैयार हुआ है। यहां इन दिनों पंचकल्याणक महोत्सव के तहत आयोजन चल रहे हैं जो 15 फरवरी तक चलेंगे।
यह है खास
- 171 फीट इसके शिखर की जमीन से ऊंचाई है
- 51 फीट ऊंची वेदी पर 31 फीट की तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ की खड़गासन प्रतिमा मूलनायक के रूप में स्थापित की गई है।
- 27- 27 फीट ऊंची भगवान आदिनाथ एवं महावीर स्वामी की खड़गासन प्रतिमाएं मूलनायक प्रतिमा के दायीं और बायीं ओर स्थापित की गई हैं।
- 31 फीट ऊंचे दो कमल मंदिर, 21 फीट ऊंचे दो कलश मंदिर, 23 आकृतियों में पार्श्वनाथ भगवान एवं 30 चौबीसी की 720 रत्नमयी अद्भुत प्रतिमाएं विराजमान हैं।
- 81 फीट जमीन से मूर्तियों तक की ऊंचाई है।