प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगेगी देश की पहली हाईजीन नॉन वोवेन यूनिट: CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन
भोपाल डेस्क :
सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के अचारपुरा में TWE-OBT यूनिट का भूमिपूजन किया। यह देश में पहली ऐसी वर्ल्ड क्लास हाईजीन नॉन वोवेन यूनिट होगी। जहां बेबी डायपर में इस्तेमाल होने वाली टॉप शीट, बैक शीट तैयार होगी। इस औद्योगिक इकाई का भूमिपूजन करने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- इस आयोजन के पीछे की खास बात ने मेरे दिल को छू लिया। लगभग सौ साल पुरानी कंपनी जिसका विश्व भर में स्थान है। इस कंपनी के संचालक पहली बार जर्मनी से भारत आए और पहली बार में ही इतना बड़ा प्रयोग हुआ। इसका भारत भर में कहीं उत्पादन नहीं होता है।
ये सौगात भोपाल को दी है। ये चीज देश में कहीं मिलती नहीं हैं। इसका उत्पादन बढ़ने से पूरे विश्व में चीन पर जो निर्भरता थी वो निर्भरता कम करने में बड़ा योगदान देगी।
सीएम बोले- वो डरने वाला जमाना गया
सीएम ने कहा- हमारे उद्योगपति दुनिया की अच्छी इंडस्ट्री लेकर मप्र आएं। यहां अनुकूल माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे काम करने की, सोचने की अंदर के कॉन्फिडेंस से दुनिया के सामने भारत की एक नई तस्वीर पैदा की। वो तस्वीर अपने आप में बोलती है।
सीएम ने कहा वो डरने वाले जमाने गए। अब हमारी आबादी 142 करोड़ हैं। मोदी जी के शब्दों में 142 करोड़ आबादी नहीं, बल्कि 284 करोड़ हमारे हाथ हैं। जिसकी कुशलता से हम विविध प्रकार की आवश्यकता के साथ भारत की साख बढ़ा सकते हैं।
हमारे कौशल संवर्धन, ज्ञान और गौरवशाली इतिहास से नया मुकाम हासिल करने के लिए जिस तरह से मोदी जी लगे हुए हैं। दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बनकर भारत ने एक नई पहचान बनाई।
अचारपुरा में स्थापित हो रहे निर्माण यूनिट की विशेषताएं
TWE OBT प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी विश्व स्तरीय हाइजीन नॉन-वोवेन यूनिट अचारपुरा में स्थापित करेगी। इस यूनिट के माध्यम से 250 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। कंपनी इस इकाई की स्थापना के लिए पहले फेज में 125 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है। यहां हर साल लगभग 230 करोड़ रुपये मूल्य के टेक्निकल फेब्रिक का उत्पादन होगा। इस यूनिट में हाइजीन प्रोडक्ट्स का उत्पादन किया जाएगा, जिनमें एडीएल (ADL), टॉप शीट (Top Sheet) और बैकशीट (Backsheet) का उत्पादन होगा। वर्तमान में ये उत्पाद चीन से आयात किए जाते है, अब भारत में ही बनाए जाएंगे।
इस इकाई के निर्माण से भारत सरकार के राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को भी मजबूती मिलेगी। यह यूनिट, जो भारत में अपनी तरह की पहली निर्माण इकाई है, मध्य प्रदेश में इस उद्योग क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण इकोसिस्टम बनाएगी। और स्थानीय लोगों में तकनीकी कौशल का विकास भी करेगी। यह पूरी तरह से ग्रीन यूनिट है। यहां उत्पादन में कोई भी बॉयलर का इस्तेमाल नहीं होगा, जिससे वायु और जल प्रदूषण की समस्या नहीं होगी। हरित औद्योगीकरण की दिशा में यह एक मॉडल है।
अब तक 75 हजार लोगों को रोजगार का इंतजाम हुआ
सीएम ने कहा- मप्र सरकार रोजगार, औद्योगिकीकरण की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस इकाई में ढाई सौ लोगों को यहां काम मिलेगा। सबको लाभ मिलेगा। कल ग्वालियर में संभागीय इंडस्ट्रियल समिट होगी।
मप्र के हर संभाग में होने वाली इंडस्ट्रियल समिट पूरे प्रदेश में निवेश के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास है। अब तक 75 हजार लोगों को रोजगार दिलाने का प्रबंध अब तक की समिट में हुआ है।
प्रदेश में निवेश को आमंत्रित करने और इंडस्ट्रीज को शुरू कराने के लिए हर सेक्टर में बड़ी संभावनाओं को लेकर बात कर रहे हैं।
19 सितंंबर को कोलकाता के उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम
सीएम ने कहा देश के उन्नतशील राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में गया था। अब मैं 19 सितंबर को कलकत्ता भी जा रहा हूं। जो बडे़ निवेशक हैं जिनकी वित्तीय व्यवस्था आर्थिक संपन्नता है। जो काम धंधे बढ़ाना चाहते हैं। ऐसे लोगों को एमपी में आमंत्रित कर रहे हैं। हमारे साथ काम करने वाली बड़ी आबादी है।
सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा- हमारी इंडस्ट्रियों में कभी हड़ताल नहीं होती। हड़ताल क्या होता है ये समझते ही नहीं। हमारे भोले-भाले लोगों को आप काम करने के लिए मौका दीजिए वो अपनी फैक्ट्री समझकर जिंदगी निकालने के लिए आगे बढ़कर काम करते हैं। ऊपर की तरफ से पॉलिटिकली, अधिकारी स्तर पर हर तरफ अनुकूलता है।
आप सोलर आधारित प्लांट लगाओ हम सब्सिडी देंगे। यहां उद्योग लगते हैं उसके माध्यम से कई लोगों को रोजगार मिलता है। सरकार को टैक्स मिलता है।
अचारपुरा में खुलेगी पुलिस चौकी, सीएम ने ब्रिटिश शासन की चूक का जिक्र किया
सीएम अपना संबोधन खत्म कर जैसे ही बैठने लगे तो सांसद आलोक शर्मा और विधायक विष्णु खत्री ने उन्हें पुलिस चौकी की घोषणा करने का अनुरोध किया। इसके बाद सीएम ने फिर माइक संभाला और कहा- यहां औद्योगिक क्षेत्र बढ़ रहा है इसलिए पुलिस प्रबंधन के लिए मांग हुई है।
हमारे यहां विदेश के लोग यहां व्यापार करने आए थे लेकिन सुरक्षा में हम फेल हुए तो उन्होंने अपनी सेना मंगाई तो वो फैक्ट्री जाने कहां रह गई और देश ने उसकी कीमत चुकाई। इसलिए हम सबक लेकर आपको सुरक्षा भी देंगे और मदद भी करेंगे। यहां सुरक्षा चौकी खुल जाएगी।



