एमबीबीएस, बीडीएस की सीट पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू

भोपाल डेस्क :
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीट यानी ऑल इंडिया कोटे की एमबीबीएस, बीडीएस की सीट पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू कर दी है। एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग-2023 का शेड्यूल भी गुरुवार को जारी कर दिया है, इसके लिए 27 जुलाई से रजिस्ट्रेशन होंगे।
इधर, मप्र चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (डीएमई) ने एमपी स्टेट लेवल कंबाइंड ऑनलाइन कांउसलिंग नीट यूजी का संभावित शेड्यूल तैयार कर लिया है। स्टेट कोटे की शीट पर एडमिशन के रेगुलेशन भी जारी कर दिए हैं। फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के लिए 26 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। डीएमई द्वारा एमबीबीएस, बीडीएस की स्टेट कोटे की सीट अलॉटमेंट एमसीसी का फर्स्ट राउंड कंप्लीट होने के बाद किया जाएगा। इस राउंड में सिर्फ मप्र के मूल निवासी च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉक कर सकेंगे।
इस बार 14 शासकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए एडमिशन प्रोसेस होगी। एडमिशन रेगुलेशन में किए गए नए प्रावधान अनुसार इस बार मप्र शासन द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी सभी कॉलेज में 5% सीट रिजर्व की जाएंगे। रिजर्वेशन के लिए छात्र को डीईओ, जिला संयोजक, सहायक आयुक्त द्वारा जारी प्रमाणपत्र जमा करना होगा। गौरतलब है कि मप्र के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 4368 सीट पर प्रवेश दिए जाएंगे।
एमसीसी… पीजी के लिए 5 को जारी होगा रिजल्ट
एमसीसी के अनुसार नीट पीजी काउंसलिंग-2023 के फर्स्ट राउंड में उम्मीदवार 28 जुलाई से 2 अगस्त तक च्वाइस फिलिंंग और च्वाइस लॉकिंग कर सकेंगे। सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 5 अगस्त को आएगा।
पीजी का शेड्यूल भी जल्द
डीएमई डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया स्टेट कोटे की सीट के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया है, इसलिए पीजी की स्टेट कोटे की सीट के लिए भी जल्द शेड्यूल जारी होगा।
स्टेट कोटे की सीट के लिए फर्स्ट राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल…
- 26 से 31 जुलाई तक नीट यूजी उम्मीदवार के लिए रजिस्ट्रेशन।
- 26 से 27 जुलाई तक सीट वैकेंसी पर ऑब्जेक्शन दर्ज होंगे।
- 28 जुलाई को सीट वैकेंसी का फाइनल सीट मैट्रिक्स आएगा।
- 1 अगस्त को रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की स्टेट मेरिट लिस्ट जारी होगी।
- 2 से 4 अगस्त तक कॉलेज की च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग होगी।
- 8 अगस्त को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित होगा।
- 9 से 14 अगस्त तक अलॉटेड मेडिकल/बीडीएस कॉलेज में रिपोर्टिंग करना होगा।
- 9 से 14 अगस्त तक सीट अपग्रेडेशन/ रिजाइन/एडमिशन कैंसिल कर सकेंगे।
नियम बदला… अब थर्ड राउंड तक होगी अपग्रेडेशन की प्रोसेस…
देशभर के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में ऑल इंडिया (एआई) सीट पर एडमिशन के लिए नीट यूजी 2023 की काउंसलिंग 4 चरण में होगी। चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी का होगा, लेकिन उससे पहले एमसीसी ने काउंसलिंग के नियमों में परिवर्तन कर दिया है। अब स्टूडेंट्स तीसरे राउंड की काउंसलिंग तक सीटों को अपग्रेड कर सकेंगे। इससे पहले सेकंड राउंड तक सीटों को अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलता था। पहले राउंड में 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होंगे। अधिक जानकारी पोर्टल mcc.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।
एआई कोटे के लिए ऐसा है शेड्यूल
- 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होंगे।
- 22 से 26 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लाकिंग होगी।
- 27 से 28 जुलाई को तक सीट अलॉटमेंट की प्रोसेसिंग होगी।
- 29 जुलाई को अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा।
- 30 जुलाई को mcc.nic.in पर उम्मीदवार को दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले इन छात्रों को मिलेगा लाभ…
- ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने सरकारी स्कूल में 6वीं से लेकर 12वीं तक की नियमित पढ़ाई करके परीक्षा पास की हो।
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई की हो। इसके बाद 9वीं से 12वीं तक सरकारी स्कूलों से नियमित पढ़ाई की हो।