मध्यप्रदेश

एसएसटी टीम की सतत निगरानी सरकारी नंबर प्लेट वाली कार में सवा 5 करोड़ के जेवर पकड़े: भोपाल से रीवा की तरफ जा रही थी कार

न्यूज़ डेस्क :

सतना जिले की नागौद थाना पुलिस और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित की गई एसएसटी टीम ने सवा 5 करोड़ रुपए मूल्य के हीरे और सोने से बने जेवरात पकड़े हैं। ये जेवर मप्र शासन लिखी कार से ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, सतना-पन्ना के बॉर्डर पर स्थित ग्राम माड़ा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थापित किए गए एसएसटी जांच नाके में शुक्रवार की दोपहर कार नंबर MP04 CZ 0779 की तलाशी के दौरान डायमंड और गोल्ड से बनी करोड़ों रुपए मूल्य की ज्वेलरी पकड़ी गई है। कार में दो युवतियों और ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे। ये लोग भोपाल से रीवा जा रहे थे। स्विफ्ट डिजायर कार में मप्र शासन लिखा हुआ था। पकड़े गए लोगों के नाम संदीप सिंह चौहान निवासी भोपाल, पूजा बागरी निवासी भोपाल, संगीता सोनी भोपाल बताए गए हैं। जांच और पूछताछ के दौरान कार सवार लोग ज्वेलरी के सम्बंध में कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जांच नाके से पुलिस उन्हें नागौद थाना ले आई।

सूचना मिलने पर SDM एपी द्विवेदी और SDOP भारतेंदु शर्मा भी नागौद थाना पहुंच गए। पुलिस ने ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया और जब्त कर लिया। पकड़ी गई डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की कीमत 5 करोड़ 20 लाख 98 हजार 647 रुपए आंकी गई हैं।

नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान कार सवार युवतियों और संदीप सिंह चौहान नामक युवक के पास मिले 3 बैग चेक किए गए। उसमें हीरा और सोना से बने जेवर भारी मात्रा में भरे मिले। इसके अलावा बैग में चांदी के चार सिक्के भी मिले हैं। पूछताछ के दौरान कार सवार युवक- युवतियों ने बताया कि वे ओरा डायमंड कंपनी के कर्मचारी हैं। कंपनी का मुख्य कार्यालय मुंबई में और रीजनल ऑफिस भोपाल में है।

कार सवार भोपाल से ज्वेलरी लेकर रीवा जा रहे थे। जहां समदरिया मॉल में जेवरों की प्रदर्शनी लगनी है। जेवर हॉल मार्क हैं और उनका बीमा भी है लेकिन परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज या बिल-पुर्जा नहीं है। युवक युवतियों के पास से कंपनी के आई कार्ड मिले हैं।

टीआई ने बताया कि जेवर पकड़े जाने की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!