मध्यप्रदेश

ईडी ऑफिस पर धरना देंगे कांग्रेसी: व्यापमं चौराहे पर जुटेंगे, पटवारी-सिंघार के साथ पैदल जाएंगे कार्यकर्ता

भोपाल डेस्क :

एमपी कांग्रेस के नेता आज भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पर पहुंचकर ज्ञापन देंगे। कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से व्यापमं चौराहा, बोर्ड ऑफिस होते हुए अरेरा हिल्स पहुंचकर ज्ञापन देने के लिए अनुमति मांगी है। हालांकि प्रशासन ने कांग्रेस को व्यापमं चौराहे के पास कार्यक्रम की सहमति दी है।

जितेंद्र सिंह, पटवारी, सिंघार होंगे शामिल

एमपी कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC)के महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित तमाम कांग्रेस के नेता शामिल होंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ता व्यापमं चौराहे पर इकट्‌ठे होकर पैदल मार्च करते हुये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय जाएंगे, जहां भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद ईडी डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे

किस मामले में विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस

दरअसल, अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी औद्योगिक समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की उन विदेशी फंडों में हिस्सेदारी है जिनका अडानी समूह इस्तेमाल करता है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इन्हें दुर्भावनापूर्ण, भ्रामक और जानबूझकर तोड़ा-मरोड़ा गया बताया है। अडानी समूह ने कहा है कि सेबी प्रमुख या उनके पति धवल बुच के साथ उनका कोई व्यावसायिक रिश्‍ता नहीं है।

सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने भी संयुक्त बयान जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों को बेबुनियाद और सच से परे बताया है। कांग्रेस इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!