कांग्रेस की पहली सूची 15 को, तीन चरण में जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची: इंदौर की 3,5 और महू होल्ड पर

इंदौर डेस्क :
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है। श्राद्ध पक्ष के बाद कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी करेगी। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी आलाकमान ने 3 चरणों में सूची जारी करने की रूपरेखा बनाई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची 15 अक्टूबर को, दूसरी सूची 16 अक्टूबर को और तीसरी सूची 17 अक्टूबर को जारी करेगी। कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही पार्टी अपना वचन पत्र भी जारी करेगी।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को पहली सूची जारी होगी। जिसमें इंदौर की 6 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाएंगे। वहीं इंदौर की 3 सीटों यानी इंदौर-3, इंदौर-5 और महूं को होल्ड पर रखा जाएगा। पार्टी के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया का कहना है कि विधानसभा प्रत्याशियों की सूची नवरात्रि के पहले सप्ताह में जारी होने की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं सूची के साथ ही वचन पत्र भी कांग्रेस पार्टी का जारी होगा। पहली सूची के लिए 80 नाम, दूसरी सूची के लिए 60 नाम और तीसरी सूची के लिए 90 नामों पर मुहर लग चुकी है।
इंदौर की 3 सीटें होल्ड होने रखने के 2 कारण बन रहे…
1. पहला कारण यह है कि इंदौर 3, इंदौर 5 और महू में पार्टी के पास दो-दो नामों की पैनल है। पार्टी के आला नेता दो-दो नामों की पैनल में से किसी एक नाम पर अपनी सहमति नहीं दे पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर की इन 3 सीटों जैसी प्रदेश की अन्य सीटों पर अब राहुल और प्रियंका गांधी के ऊपर फैसला छोड़ा गया है।
2. दूसरा कारण रणनीति बतौर कांग्रेस इन सीटों को होल्ड कर रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने इंदौर की जो तीन सीटों को होल्ड किया है उसको कांग्रेस इसलिए होल्ड कर रही है कि वह यह देखना चाह रही है कि बीजेपी इन सीटों पर कैसे प्रत्याशी उतार रही है। कांग्रेस प्रत्याशी को देखकर ही आगे की रणनीति बनाएगी।
आप के साथ नहीं करेगी कांग्रेस गठबंधन
कांग्रेस पार्टी मप्र के विधानसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बताया जा रहा है कि आप पार्टी ने कांग्रेस से मप्र चुनाव के लिए 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के लिए गठबंधन करने की बात कहीं थी। जिसे आलाकमान ने यह कहते हुए खारिज कर दिया की प्रदेश में आपको 50 सीटें नहीं दे सकते क्योंकि आपका प्रदेश में इतना जनाधार नहीं है। वहीं आप के अलावा जयस ने भी कांग्रेस से 22 सीटों पर अपने प्रत्याशी देने की बात कहीं है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हीरालाल अलावा के अलावा जयस को भी इतनी सीटे देने के पक्ष में नहीं है।
स्क्रीनिंग कमेटी फाइनल कर चुकी 80 नाम, 15 हारी हुई सीटें भी शामिल
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी 80 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है। कमेटी ये लिस्ट सीईसी को भेज चुकी है। इस लिस्ट में 60-65 मौजूदा विधायक और हारी हुई सीटों के 15 कैंडिडेट के नाम शामिल हैं। शनिवार को हुई बैठक में इन 80 नामों के साथ ही 50 से 60 दूसरी सीटों पर भी मंथन हुआ। शनिवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली में AICC दफ्तर में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे। एमपी से इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और CEC मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल हुए।
16 अगस्त को दूसरी सूची के साथ आएगा वचन पत्र
पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस 16 अक्टूबर को अपनी दूसरी सूची के साथ ही वचन पत्र भी जारी कर देगी। बताया जा रहा है कि वचन पत्र को कई डिविजन में तैयार किया गया है। जिसमें यूवा, हेल्थ, शिक्षा, मंहगाई और रोजगार जैसे कई मुद्दों को फोकस कर तैयार किया गया है।
टिकट वितरण का बताया जा रहा यह क्राइटेरिया
- तीन बार हारे नेताओं को टिकट नहीं।
- विधायक अपनी सीट नहीं बदल पाएंगे।
- जिले के बाहर के नेता को टिकट नहीं।