भोपाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मप्र में पहला दौरा 22 को

भोपाल डेस्क :

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मप्र में पहला दौरा 22 अगस्त को सागर में होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी नेताओं की आगामी शुक्रवार को बैठक बुलाई है, जिसमें स्थानीय विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

कांग्रेस के तय कार्यक्रम के अनुसार सागर में बड़ी सभा का आयोजित किया जाना है, जिसमें बुंदेलखंड के छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, ​निवाड़ी और सागर से सटे अशोकनगर, विदिशा और रायसेन से लोगों को लाया जाएगा। इस बारे में व्यवस्थाओं के संबंध में जिम्मेदारियां तय करने के लिए नाथ ने पूर्व विधायक सुरेंद्र चौधरी, अखिलेश केसरवानी, सुरेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सिंह मोहासा समेत पदाधिकारियों को भोपाल बुलाया है।

खरगे का पूर्व में 13 अगस्त को सागर दौरा था, लेकिन एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सागर का दौरा है। इस वजह से खरगे के दौरे की तारीख आगे बढ़ गई थी। इस दौरे से कांग्रेस अनुसूचित जाति और जनजाति के वोटों पर फोकस करने जा रही है। खासतौर पर बुंदेलखंड की उन 10 सीटों पर जो अनुसूचित जाति की सीटें हैं, जिनमें से पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 1 सीट ही जीत पाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!