भोपाल

मानसून सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक: आदिवासी उत्पीड़न, महाकाल लोक, सतपुड़ा अग्निकांड जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति

भोपाल डेस्क :

पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। इसमें मंगलवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र में भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंत्री कातिलाल भूरिया समेत अन्य विधायक मौजूद हैं।

बैठक से पहले पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि प्रदेश में अराजक व्यवस्था हो गई है। हर वर्ग के साथ कुठाराघात हो रहा है। लोगों के आत्मसम्मान पर चोट पहुंच रही है। खासतौर से आदिवासी वर्ग के साथ। सरकार अपने उद्देश्य से भटक रही है। ऐसे में सदन में सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

पूर्वमंत्री ने कहा कि सीधी, सागर और इंदौर की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि तानाशाह तरीके से भाजपा के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हों या अमित शाह, उनके आने से फर्क नहीं पड़ने वाला है। अब सरकार के पांव के नीचे से जमीन खिसक चुकी है।

बैठक में बताया जाएगा कि सदन में तकनीकी आधार पर अपनी बात रखने से वंचित न रह जाएं, इसलिए यह प्रशिक्षण रखा गया है। बैठक में टेक्निकल टीम के सदस्य विधायकों को बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देंगे। इसमें बूथ लेवल एजेंट्स के साथ ही बूथ प्रबंधन और चुनावी रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। विधायकों के बीच टेक्निकल टीम प्रजेंटेशन के जरिए इलेक्शन मैनेजमेंट की बारीकियों को बताएगी।

आदिवासी उत्पीड़न, महाकाल लोक, सतपुड़ा अग्निकांड जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति

सीधी में पेशाब कांड के बाद इंदौर, ग्वालियर और सागर में भी आदिवासी और दलित के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं, विदिशा में बीजेपी नेताओं से तंग आकर बाप-बेटी की सुसाइड मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। वहीं, महाकाल लोक में मूर्तियों के टूटने और सतपुडा भवन में लगी आग के मामले पर मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के विधायक सरकार को घेरेंगे। ऐसे तमाम मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरने की रणनीति पर विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी।

स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

शाम 7:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विधानसभा के सम्मेलन कक्ष में संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के साथ पक्ष विपक्ष के विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मानसून सत्र के संचालन को लेकर चर्चा करेंगे।

12 जुलाई को अनुपूरक बजट

मानसून सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सप्लीमेंट्री बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। इसमें स्कूल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कूटी देने, लाडली बहना योजना सहित तमाम योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!