विदिशा डेस्क :
विदिशा में सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने 4 दर्जन से ज्यादा लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटा दिए। मोबाइल पाकर लोग खुश हो गए।
दरअसल, जिले में पिछले कुछ महीनों में मोबाइल चोरी होने के कई मामले सामने आए थे। मोबाइल चोरी की शिकायत जिले के थानों में दर्ज थी, पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने जिले में चोरी या गुमने मोबाइल मोबाइल को ढूंढने के लिए साइबर क्राइम की टीम को इस काम में लगाया था। साइबर क्राइम की टीम ने चोरी किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर उनको ट्रेस कर लिया और पुलिस ने लगभग सात लाख रुपए के 50 मोबाइल बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी दीपक शुक्ला चोरी किए गए मोबाइल के असली मालिकों के सुपुर्द किए। इस दौरान एडिशनल एसपी समीर यादव सहित साइबर क्राइम की टीम मौजूद थी। इस संबंध में विदिशा एसपी ने बताया कि हमारे थानों में मोबाइल चोरी होने या मोबाइल गिरने की अलग-अलग प्रकार से शिकायतें आती रहती थी। जिन्हें हमने साइबर सेल के माध्यम से सभी शिकायतों को ट्रेस करवाया। जिससे लगभग 50 मोबाइल ढूंढने में सफलता प्राप्त मिली।
आज उन सभी मोबाइल को उन आवेदकों को वापस किया जा रहा है। सबसे पहले उन सभी आवेदकों को फोन लगाया गया जिनकी शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज थी और फिर एक-एक कर सभी को उनके मोबाइल वापस किए गए। वही इस संबंध में आवेदक रश्मि मालवीय ने बताया कि 2 से 3 माह पहले मेरा मोबाइल गुम हो गया था। इसकी शिकायत मैंने पुलिस थाने में की थी। आज पुलिस के सहयोग से मुझे अपना मोबाइल प्राप्त हुआ जिससे मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं उन आवेदकों ने जिनके मोबाइल गुम हो गए थे। उन्होंने आज मोबाइल मिलने के बाद पुलिस के काम की तारीफ की।