कांग्रेस धोखेबाज: अखिलेश यादव बोले- भरोसा दिया MP में 6 सीटों पर विचार करेंगे, लिस्ट आई तो सपा शून्य रही

भोपाल डेस्क :
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के रवैये पर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमें बुलाकर पूरे आंकड़े देखे और भरोसा दिया कि 6 सीटों पर सपा के लिए विचार करेंगे, लेकिन सीटें घोषित की गईं तो सपा शून्य रही। अखिलेश यादव ने कहा ‘अगर मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A. का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उनसे कभी मिलने नहीं जाते। समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार होगा, वैसा व्यवहार उनको (कांग्रेस) देखने को मिलेगा’।
अखिलेश यादव गुरुवार को यूपी के सीतापुर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मध्यप्रदेश में आपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी और कांग्रेस कह रही है कि मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी की कोई जमीन ही नहीं है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा- इसका मतलब हम ही कंफ्यूज हो गए होंगे।

पहले पता होता तो उनके फोन तक नहीं उठाते
उन्होंने कहा- ‘पूर्व में मध्यप्रदेश के जो मुख्यमंत्री (कमलनाथ) रहे और पूर्व में जो कई बार मुख्यमंत्री रहे (दिग्विजय सिंह) कांग्रेस नेताओं ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी। जिसमें उनके पूछने पर हमने उन्हें समाजवादी पार्टी की पूरी परफॉरमेंस रिपोर्ट दिखाई। किस समय पर सपा के कहां, कितने विधायक जीते? कभी एक जीते, कभी दो जीते.. कभी पांच जीते। और किस जगह हम नंबर दो पर रहे। हमारी पूरी चर्चा हुई।
उन्होंने रात 1 बजे तक समाजवादी पार्टी के नेताओं को जगाया, पूरे आंकडे़ देखे और आश्वासन दिया कि हम 6 सीटों पर विचार करेंगे, लेकिन जब सीटें घोषित की गईं तो समाजवादी पार्टी शून्य रही। अगर मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A. का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उनसे कभी मिलने नहीं जाते। ना हम अपनी पार्टी की सूची कांग्रेस के लोगों को देते और ना ही कांग्रेस के लोगों का फोन उठाते।
अगर उन्होंने ये बात कही है कि गठबंधन नहीं हैं तो हम स्वीकार करते हैं कि गठबंधन नहीं हैं। गठबंधन उत्तर प्रदेश में केवल केन्द्र के लिए होगा तो उस समय विचार किया जाएगा और समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार होगा, वैसा व्यवहार उनको (कांग्रेस) देखने को मिलेगा।’
अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में ना बुलवाएं
अखिलेश यादव ने कहा कि आप दूसरे दलों को बैठाकर बेवकूफ बना रहे हैं। कांग्रेस के जो लोग हैं वो बीजेपी से मिले लोग हैं। अगर मुझे पता होता कि समाजवादी पार्टी से प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं कर रहे हैं, तो मैं समाजवादी पार्टी के लोगों को कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के पास नहीं भेजता। अगर मुझे यह भरोसा होता कि कांग्रेस पार्टी के लोग धोखा देंगे। तो मैं उनकी बात पर भरोसा नहीं करता। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में ना बुलवाएं।

कमलनाथ ने कहा था, केंद्र के लेवल पर है I.N.D.I.A. गठबंधन
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीते सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर पूछे सवाल में कहा था कि इंडिया गठबंधन का जो एलायंस है, वह केंद्र के लेवल पर है, लेकिन इसका फोकस केंद्र के लोकसभा के चुनाव पर है। उनसे तरह-तरह की बातचीत हुई है। हम चाहते हैं कि भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी हमारा साथ दे। इसमें उनकी भी दिलचस्पी है।
मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं। कि उनका उद्देश्य बीजेपी को हराने का है। उन्होंने खुद मुझे कहा कि हम मिलकर हराना चाहते हैं। लेकिन हमें भी अपनी स्थानीय स्थिति देखनी है। इसमें कुछ मामले फंस जाते हैं। वो कहते हैं कि हम आपके कैंडिडेट को सिंबल दे देते हैं। तो हमारा कैंडिडेट कहता है कि मैं सपा के सिंबल पर नहीं लडूंगा। तब क्या करें। ऐसी कुछ बातें आ जाती हैं। यह सब प्रैक्टिकल बातें हैं।



